देहरादून: मई के अंतिम सप्ताह में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. अगले दो दिन मैदानी क्षेत्रों में तापमान छह डिग्री तक उछाल मार सकता है. हालांकि कुछ पहाड़ी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने वन विभाग को भी जंगलों की आग को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- बदरीनाथ: मोदी ने किया था विकास को लेकर खास वादा, जीत के बाद जागी लोगों की उम्मीद
राजधानी देहरादून की बात करें तो शनिवार को दिनभर शहर में बादल छाए रहे. इससे लोगों को धूप से थोड़ी राहत तो जरुर मिली. देहरादून में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात करे तो पंतनगर में सबसे ज्यादा 37.6 डिग्री के आसपास रहा. इसके अलावा नई टिहरी में शनिवार को अधिकतम तामपान 19.2 के आसपास रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 25 मई से उत्तराखंड में तापमान में ज्यादा वृद्धि हो सकती है, जो जंगलों में आग को लेकर खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए वन विभाग को भी अलर्ट किया गया है. गर्मी से जंगलों में आग की आशंका बढ़ जाती है.
बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस सीजन का अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी अगर सही साबित होती है तो अगले कुछ दिन तापमान 44 डिग्री तक चला जाएगा, जो पिछले दस सालों में अधिकतम होगा.