डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में आज सुबह एक शुगर मिल में गन्ने की खोई में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से शुगर मिल में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. बुधवार की सुबह डोईवाला शुगर मिल में गन्ने की खोई में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर कर्मी घटनास्थल पहुंचे. बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गंग नहर में डूबा
शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी टीसी पंत ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मिल प्रशासन ने अपने संसाधनों का प्रयोग करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. उन्होंने कहा कि अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.