ETV Bharat / state

संकट में 'अन्नदाता': खेत में खड़ा गन्ना कटा नहीं, सताने लगी बुआई की चिंता, 'ऊपरवाला' भी दे रहा दगा

खेतों में गेंहू और सरसों की फसल कटने को तैयार है, लेकिन बदलते मौसम ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

संकट में किसान.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:23 PM IST

हरिद्वार: किसानों के हितों की बात करने वाली बीजेपी सरकार में गन्ना किसान कितना परेशान हैं, इसका उदाहरण लक्सर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. एक तरफ गन्ने की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है. वहीं शुगर मिल से पर्ची नहीं मिलने के कारण पिछले साल का गन्ना अभीतक खेतों में ही खड़ा है. उधर बदलते मौसम ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है.

संकट में किसान.

पढ़ें-रुद्रपुर में PM मोदी की रैली का विरोध कर रही यूथ कांग्रेस, कई कार्यकर्ता हिरासत में

कभी मौसम तो कभी सरकार की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान पूरे साल मेहनत करके खेतों में अपनी फसल बोता है, ताकि साल के अंत में उसे मेहताना मिल सके और वो अपनी जरूरतें पूरा कर सके. लेकिन लक्सर क्षेत्र में किसानों की इस मेहनत पर मौसम की नजर लग गई है. क्योंकि खेतों में गेंहू और सरसों की फसल कटने को तैयार है, लेकिन बदलते मौसम ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के GULLY BOYS कर रहे हैं वोट की अपील, सुनिए RAP

किसानों को डर है कि इस बार भी जिस तरह का मौसम बना हुआ वो तैयार फसल को बर्बाद कर देगा. इलाके के एक किसान का कहना है कि पिछले साल लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ ने उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी थी. पिछले साल बुआई के दौरान गन्ने की फसल में बीमारी को देखते हुए कीटनाशकों का प्रयोग किया गया था. जिससे गन्ना बुआई का खर्च काफी बढ़ गया था. किसानों को उम्मीद थी कि समय से गन्ना मिल में पहुंचाकर उन्हें पेमेंट मिल जाएगी और वो अपना खर्चा निकाल लेंगे, लेकिन मिल ने कई किसानों को अभीतक पर्ची ही नहीं भेजी है. जिस कारण उनका गन्ना खेतों में ही खड़ा है. वहीं गन्ने की बुआई भी शुरू हो गई है.

हरिद्वार: किसानों के हितों की बात करने वाली बीजेपी सरकार में गन्ना किसान कितना परेशान हैं, इसका उदाहरण लक्सर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. एक तरफ गन्ने की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है. वहीं शुगर मिल से पर्ची नहीं मिलने के कारण पिछले साल का गन्ना अभीतक खेतों में ही खड़ा है. उधर बदलते मौसम ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है.

संकट में किसान.

पढ़ें-रुद्रपुर में PM मोदी की रैली का विरोध कर रही यूथ कांग्रेस, कई कार्यकर्ता हिरासत में

कभी मौसम तो कभी सरकार की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान पूरे साल मेहनत करके खेतों में अपनी फसल बोता है, ताकि साल के अंत में उसे मेहताना मिल सके और वो अपनी जरूरतें पूरा कर सके. लेकिन लक्सर क्षेत्र में किसानों की इस मेहनत पर मौसम की नजर लग गई है. क्योंकि खेतों में गेंहू और सरसों की फसल कटने को तैयार है, लेकिन बदलते मौसम ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के GULLY BOYS कर रहे हैं वोट की अपील, सुनिए RAP

किसानों को डर है कि इस बार भी जिस तरह का मौसम बना हुआ वो तैयार फसल को बर्बाद कर देगा. इलाके के एक किसान का कहना है कि पिछले साल लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ ने उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी थी. पिछले साल बुआई के दौरान गन्ने की फसल में बीमारी को देखते हुए कीटनाशकों का प्रयोग किया गया था. जिससे गन्ना बुआई का खर्च काफी बढ़ गया था. किसानों को उम्मीद थी कि समय से गन्ना मिल में पहुंचाकर उन्हें पेमेंट मिल जाएगी और वो अपना खर्चा निकाल लेंगे, लेकिन मिल ने कई किसानों को अभीतक पर्ची ही नहीं भेजी है. जिस कारण उनका गन्ना खेतों में ही खड़ा है. वहीं गन्ने की बुआई भी शुरू हो गई है.

Intro:

ANCHOR.. लक्सर क्षेत्र में गन्ने की बुआई शुरू हो चुकी है जहां एक ओर किसानों के पास पिछले वर्ष का तैयार किया हुआ गन्ना काफी मात्रा में खड़ा हुआ है और उसे उन्हें शुगर मील तक पहुंचाने में पर्ची न मिलने के कारण काफी कठिनाई पैदा हो रही है वहीं दूसरी और किसानों ने गन्ने की बुआई शुरू कर दी है इस बार लक्सर क्षेत्र में गन्ने की बुआई में कई दिक्कतें आ रही है हर रोज मौसम के खराब होने से किसानों में भय समाया रहता है उन्हें डर रहता है कि मौसम खराब होने के कारण जाने किस समय बारिश हो जाए जिससे उनकी बुआई के कार्य में अवरोध पैदा हो रही है।
Body:


वही दूसरी और सरसों की फसल भी कट रही है और गेहूं की फसल भी तैयार है। ऐसे में मौसम का खराब होना किसानों के चेहरे पर उदासी छा जाना है किसानो को डर सता रहा है कि आए दिन मौसम खराब रहता है न जाने किस वक्त बारिश हो जाए उससे किसानों को भारी नुकसान होगा इस बार किसानों को पिछले वर्ष गन्ने में आई भारी बीमारी को देखते हुए कीटनाशकों का जमकर प्रयोग करना पड़ रहा है जिसकी वजह से गन्ना बुआई पर किसानों का बेतहाशा खर्च हो रहा है जिससे किसान काफी परेशानी झेल रहा है। Conclusion: किसानों के साथ साथ उनके मजदूर भी परेशानी स्थिति में है उधर गन्ने का भुगतान समय पर ना होने से किसान और मजदूर परेशान है।
बाइट किसान1
बाइट किसान 2
रिपोटर कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.