ETV Bharat / state

जानें देहरादून में कितने 'वाला', हर 'वाला' का है अपना खास महत्व - वाला

देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं.

dehradun
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:04 PM IST

Updated : May 28, 2019, 7:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पर्यटन नगरी के साथ यहां कई ऐसे संस्थान हैं जो दून को देश और दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते हैं. हालांकि, ये शहर एक विशेष कारण से भी प्रसिद्ध है, वो है 'वाला'. जी हां, देहरादून में कई इलाकों में नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत पड़ताल: बीजेपी के 7 सांसदों से जुड़ा VIRAL पोस्ट निकला झूठ

देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं. गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जुड़ने को लेकर भी एक कहानी है.

जानें देहरादून में कितने 'वाला'

इस बारे में इतिहास के प्रोफेसर रविशरण दीक्षित ने बताया कि देहरादून जनपद में वाला शब्द अग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है. हालांकि इतिहास में इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. लेकिन जानकार बताते हैं कि किसी भी इलाके के नाम के साथ 'वाला' शब्द जोड़ने का औचित्य यह समझा जा सकता है कि शायद उस इलाके की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती होगी. जैसे आमवाला के बारे में जानकारों की मानें तो एक समय में इस इलाके में काफी अच्छी संख्या में आम के पेड़ हुआ करते थे. इसलिए इस इलाके का नाम आमवाला पड़ गया.

बता दें कि उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने पुत्र के साथ गाये एक गढ़वाली लोक गीत- 'देहरादून वाला हूं', इस लोक गीत में उन्होंने देहरादून के कई इलाकों को जिक्र किया है. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ा है.

पढ़ें- उत्तराखंड फतह करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने दी टी-पार्टी, कहा- राज्य के विकास के लिए PM मोदी साथ

इस प्रसिद्ध गीत के बारे में नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाश नेगी बताते हैं कि ये गीत विशेषकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो उत्तराखंड के पहाड़ों से वास्ता रखने के बावजूद भी खुद को पहाड़ी कहने से गुरेज करते हैं. यही कारण है कि इस गाने का नाम देहरादून वाला हूं रखा गया. वहीं इस गीत के बोल के तौर पर देहरादून के कई इलाकों के नाम भी गुनगुनाए गए हैं. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ता है.

देहरादून के इन इलाकों के साथ आखिर वाला शब्द क्यों जुड़ा हुआ है? इसकी जानकारी कविलाश को भी नहीं है. लेकिन उनका माना है कि जैसे आम भाषा में हम किसी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को दिल्ली वाला कह देते हैं. शायद कई सालों पहले देहरादून में भी वाला शब्द इसी तरह यहां के अलग-अलग इलाकों के साथ जुड़ता चला गया होगा.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पर्यटन नगरी के साथ यहां कई ऐसे संस्थान हैं जो दून को देश और दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते हैं. हालांकि, ये शहर एक विशेष कारण से भी प्रसिद्ध है, वो है 'वाला'. जी हां, देहरादून में कई इलाकों में नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत पड़ताल: बीजेपी के 7 सांसदों से जुड़ा VIRAL पोस्ट निकला झूठ

देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं. गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जुड़ने को लेकर भी एक कहानी है.

जानें देहरादून में कितने 'वाला'

इस बारे में इतिहास के प्रोफेसर रविशरण दीक्षित ने बताया कि देहरादून जनपद में वाला शब्द अग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है. हालांकि इतिहास में इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. लेकिन जानकार बताते हैं कि किसी भी इलाके के नाम के साथ 'वाला' शब्द जोड़ने का औचित्य यह समझा जा सकता है कि शायद उस इलाके की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती होगी. जैसे आमवाला के बारे में जानकारों की मानें तो एक समय में इस इलाके में काफी अच्छी संख्या में आम के पेड़ हुआ करते थे. इसलिए इस इलाके का नाम आमवाला पड़ गया.

बता दें कि उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने पुत्र के साथ गाये एक गढ़वाली लोक गीत- 'देहरादून वाला हूं', इस लोक गीत में उन्होंने देहरादून के कई इलाकों को जिक्र किया है. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ा है.

पढ़ें- उत्तराखंड फतह करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने दी टी-पार्टी, कहा- राज्य के विकास के लिए PM मोदी साथ

इस प्रसिद्ध गीत के बारे में नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाश नेगी बताते हैं कि ये गीत विशेषकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो उत्तराखंड के पहाड़ों से वास्ता रखने के बावजूद भी खुद को पहाड़ी कहने से गुरेज करते हैं. यही कारण है कि इस गाने का नाम देहरादून वाला हूं रखा गया. वहीं इस गीत के बोल के तौर पर देहरादून के कई इलाकों के नाम भी गुनगुनाए गए हैं. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ता है.

देहरादून के इन इलाकों के साथ आखिर वाला शब्द क्यों जुड़ा हुआ है? इसकी जानकारी कविलाश को भी नहीं है. लेकिन उनका माना है कि जैसे आम भाषा में हम किसी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को दिल्ली वाला कह देते हैं. शायद कई सालों पहले देहरादून में भी वाला शब्द इसी तरह यहां के अलग-अलग इलाकों के साथ जुड़ता चला गया होगा.

Intro:Dear desk sending the byte and PTC from FTP.

Attaching the file footage here .

Folder Name- देहरादून का 'वाला' कनेक्शन

देहरादून- उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश की अस्थाई राजधानी के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला शहर 'देहरादून' किसी पहचान का मोहताज नही है । सालों से प्रदेश के इस सबसे बड़े और विकसित शहर की गिनती देश के सबसे ज्यादा सुरक्षित और शांत शहरों में होती है । लेकिन यदि आप कभी देहरादून आए हैं तो क्या कभी आपने ये सोचा कि आखिर इस शहर के कई इलाकों के नाम के साथ'वाला' शब्द क्यों जुड़ा है ?

बता दें कि पूरे देहरादून शहर और जनपद देहरादून में लगभग 150 गांव और इलाके ऐसे हैं जिनके नाम के आखिर में 'WALA' शब्द जुड़ा हुआ है । जैसे डालनवाला, मियांवाला हररावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला जोगीवाला ,छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुककुवाला, धामावाला, निम्बुवाला, आमवाला इत्यादि।




Body:पूरी देहरादून जनपद के विभिन्न इलाकों के नाम के साथ जुड़े शब्द 'WALA' के संबंध में जब हमने इतिहास के प्रोफेसर रविशरण दीक्षित के बात कि उनका कहना था की देहरादून जनपद के जिन इलाकों के नाम के साथ है वाला शब्द जुड़ा हुआ है यह शब्द अंग्रेजी शासन काल से ही जुड़ा हुआ है हालांकि इतिहास में इसे लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जानकार बताते है कि किसी भी इलाके के नाम के साथ 'वाला' शब्द जोड़ने का औचित्य यह समझा जा सकता है कि शायद उस इलाके की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती होगी । जैसे आमवाला। जानकारों की माने तो एक समय में इस इलाके में काफी अच्छी संख्या में आम हुआ करते थे । इसलिए इस इलाके का नाम आमवाला पड़ गया।

बाइट- रविशरण दीक्षित प्रोफेसर इतिहास




Conclusion:गौरतलब है उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने पुत्र के साथ गाये एक गढ़वाली लोक गीत - देहरादून वाला हूं , में देहरादून शहर के कई ऐसे इलाकों का जिक्र किया हैं। जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ा है । इस प्रसिद्ध गीत के बारे में बताते हुए गायक नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाश नेगी बताते हैं कि ये गीत विशेषकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो उत्तराखंड के पहाड़ों से वास्ता रखने के बावजूद भी खुद को पहाड़ी कहने में गुरेज करते हैं । यही कारण है कि इस गाने का नाम देहरादून वाला हूं रखा गया । वहीं इस गीत के बोल के तौर पर देहरादून के कई इलाकों के नाम भी गुनगुनाए गए हैं जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ता है।

लेकिन देहरादून के इन इलाकों के साथ आखिर वाला शब्द क्यों जुड़ा हुआ है इसकी जानकारी कविलाश को भी नही है । लेकिन उनका माना है कि जैसे आम भाषा मे हम किसी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को दिल्ली वाला कह देते हैं । शायद कई सालों पहले देहरादून में भी वाला शब्द इसी तरह यहां के अलग अलग इलाको के साथ जुड़ता चला गया होगा।

बाइट- कविलाश नेगी गायक




Last Updated : May 28, 2019, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.