देहरादूनः प्रदेश में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ फायर सीजन भी शुरू हो चुका है. इसके साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार रात को लाडपुर के जंगलों में आग लग गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने से किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं विभाग द्वारा आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गर्मी से पहले ही गहराया जल संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार रात को लाडपुर के जंगलों में आग लगी तो पास के रहने वाले ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरंत वन विभाग और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब जंगलों में आग लगने की घटना हुई हो. नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने कहा कि आग लगने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.