देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 'समूह ग' के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी के लिए बंपर जॉब वेकेंसी निकाली गई है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी के रिक्त चल रहे कुल 1431 पदों पर जल्द ही सीधी भर्ती की जाएगी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति के मुताबिक, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 04 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगी. इस दौरान सभी इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
वहीं, आवेदकों को नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से आगामी 6 दिसंबर 2012 तक परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. जिसके बाद अभ्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. साथ ही आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे.
गौरतलब है कि सहायक अध्यापक एलटी के इन 1431 रिक्त पदों में 13 विषयों के सहायक अध्यापक के पद सम्मिलित हैं. ऐसे में प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है. ऐसे में आयोग द्वारा इन सभी पदों के लिए अलग ऑनलाइन आवेदन पत्र तैयार कराए गए है. जिसमें इंटरमीडिएट या स्नातक में अलग विषयों के भी चेक लगाए गए हैं. जिससे की त्रुटिपूर्ण आवेदनों को कम किया जा सकेगा.