ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले सुबोध उनियाल, पूरे कैबिनेट की हो कोरोना जांच - सीएम के साथ कैबिनेट में शामिल सतपाल

उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक एहतियातन सभी कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना टेस्ट कराई जाए.

ll cabinet ministers should have corona test
पूरे कैबिनेट की हो कोरोना जांच- सुबोध उनियाल
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हलचल तेज हो गई है. अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज को क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री को लेकर कोई एहतियातन कदम नहीं उठाए गए हैं.

इन सबके बीच कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान देते हुए पूरे कैबिनेट की जांच करवाने की मांग की है. सुबोध उनियाल के मुताबिक डॉक्टर्स को कैबिनेट को क्वारंटाइन करने का निर्णय लेना है. लेकिन एहतियातन सभी कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना टेस्ट कराई जाए.

पूरे कैबिनेट की हो कोरोना जांच- सुबोध उनियाल

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक बोले- सभी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन

साथ ही सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि अभी सभी को सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ सटीक कहा जा सकता है. वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्रियों के क्वारंटाइन किए जाने से किया इनकार किया है. मदन कौशिक ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी कैबिनेट मंत्री को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हलचल तेज हो गई है. अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज को क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री को लेकर कोई एहतियातन कदम नहीं उठाए गए हैं.

इन सबके बीच कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान देते हुए पूरे कैबिनेट की जांच करवाने की मांग की है. सुबोध उनियाल के मुताबिक डॉक्टर्स को कैबिनेट को क्वारंटाइन करने का निर्णय लेना है. लेकिन एहतियातन सभी कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना टेस्ट कराई जाए.

पूरे कैबिनेट की हो कोरोना जांच- सुबोध उनियाल

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक बोले- सभी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन

साथ ही सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि अभी सभी को सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ सटीक कहा जा सकता है. वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्रियों के क्वारंटाइन किए जाने से किया इनकार किया है. मदन कौशिक ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी कैबिनेट मंत्री को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.