देहरादूनः नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर हर कोई शख्स स्तब्ध है. उनके व्यक्तित्व और कार्य को लेकर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी डॉ. इंदिरा हृदयेश के साथ के अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हो गए. सुबोध उनियाल ने बताया कि वे स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को झांसी की रानी कहा करते थे. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के साथ ही प्रदेश के लिए भी एक बड़ी क्षति है.
सुबोध उनियाल ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे. इंदिरा जी के मातृत्व प्रेम का सभी को लाभ मिलता था. यह उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति भी है. उन्होंने कहा कि इंदिरा संसदीय कार्य की बड़ी जानकार थीं. वे विपक्ष में रहते हुए भी सरकार को सुझावात्मक रवैया के साथ अपनी बातें रखती थीं.
ये भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, सोमवार को चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार
सुबोध उनियाल ने बताया कि वे उन्हें झांसी की रानी कह कर संबोधित करते थे. उनमें हेमवती नंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी की छाप दिखाई देती थी. एक बड़े दिल का व्यक्तित्व होने के साथ ही सबको साथ लेकर चलने की सोच के कारण वह बाकियों से अलग थीं.
सुबोध लेते थे राय
बता दें कि डॉ. इंदिरा हृदयेश के साथ सुबोध उनियाल ने एक लंबा राजनीतिक सफर तय किया है. भाजपा में आने से पहले सुबोध उनियाल डॉ. इंदिरा हृदयेश के ज्ञान का लाभ उठाते रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर उत्तराखंड में सोमवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है.