ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड का आयोजन, सुबोध उनियाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - पुलिस स्मृति दिवस

देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर स्मृति रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, उनियाल ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

Etv Bharat
स्मृति रैतिक परेड का आयोजन
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 4:47 PM IST

देहरादून: पुलिस शहीद दिवस (police martyrs Day) के अवसर पर पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड (memorial parade in dehradun police line) का आयोजन हुआ. रैतिक परेड के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) और डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. रैतिक परेड में कैबिनेट मंत्री और डीजीपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पिछले एक साल में देशभर में 264 पुलिसकर्मियों ने बलिदान दिया. जिसमे उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

स्मृति रैतिक परेड का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया (Subodh Uniyal honored the families of martyrs). वहीं, इसी दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पौष्टिक आहार भत्ता 200 रुपए और ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनर को 15 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा की.

ये भी पढें: भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

पुलिस स्मृति दिवस (police memorial day) पर आयोजित रैतिक परेड में मंत्री और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. कैबिनेट मंत्री ने कहा आज के दिन देशभर में जिन पुलिसकर्मियों की शहादत हुई है, उनको सम्मान देने के लिए पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. स्मृति दिवस में पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों में पिछले 1 साल में 264 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई हैं. जिसमें 6 पुलिसकर्मी उत्तराखंड के थे. आज के दिन उन वीरों के समर्पित है, जिन्होंने देश के प्रति अपना बलिदान दिया है. ऐसे बलिदानों को श्रद्धांजलि दी गई है और उनके परिजनों को भी सम्मान किया जा रहा है.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा आज पूरे देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जो दो घोषणा की है, उनका पुलिस विभाग पर दूरगामी असर होगा. ट्रेनिंग के लिए अच्छा स्टाफ मिल पाएगा और उनके पौष्टिक आहार भत्ते में भी वृद्धि की गई है.

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 15 हजार फुट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के अतिक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. इन्हीं, वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.

देहरादून: पुलिस शहीद दिवस (police martyrs Day) के अवसर पर पुलिस लाइन में स्मृति रैतिक परेड (memorial parade in dehradun police line) का आयोजन हुआ. रैतिक परेड के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) और डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. रैतिक परेड में कैबिनेट मंत्री और डीजीपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पिछले एक साल में देशभर में 264 पुलिसकर्मियों ने बलिदान दिया. जिसमे उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

स्मृति रैतिक परेड का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया (Subodh Uniyal honored the families of martyrs). वहीं, इसी दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पौष्टिक आहार भत्ता 200 रुपए और ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनर को 15 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा की.

ये भी पढें: भारत-चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

पुलिस स्मृति दिवस (police memorial day) पर आयोजित रैतिक परेड में मंत्री और डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. कैबिनेट मंत्री ने कहा आज के दिन देशभर में जिन पुलिसकर्मियों की शहादत हुई है, उनको सम्मान देने के लिए पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. स्मृति दिवस में पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों में पिछले 1 साल में 264 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई हैं. जिसमें 6 पुलिसकर्मी उत्तराखंड के थे. आज के दिन उन वीरों के समर्पित है, जिन्होंने देश के प्रति अपना बलिदान दिया है. ऐसे बलिदानों को श्रद्धांजलि दी गई है और उनके परिजनों को भी सम्मान किया जा रहा है.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा आज पूरे देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जो दो घोषणा की है, उनका पुलिस विभाग पर दूरगामी असर होगा. ट्रेनिंग के लिए अच्छा स्टाफ मिल पाएगा और उनके पौष्टिक आहार भत्ते में भी वृद्धि की गई है.

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 15 हजार फुट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के अतिक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. इन्हीं, वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.