देहरादून: अगर आपने अब तक अपना हाउस टैक्स नहीं जमा किया है तो आप रविवार को भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर निगम प्रशासन वित्तीय वर्ष 2019-20 का लक्ष्य पूरा करने के लिए रविवार को राजपुर और चकशाहनगर के जोनल कार्यालय में भी हाउस टैक्स जमा किया जा रहा है.
लक्ष्य पूरा करने के लिए नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने रविवार को हाउस टैक्स जमा करने वालों के लिए भवन कर अधीक्षक को अतिरिक्त विंडो खोलने का निर्देश दिया था. नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय के मुताबिक निगम में अब तक 39 करोड़ रुपए हाउस टैक्स के रूप में जमा हुए हैं. जबकि लक्ष्य 50 करोड़ रुपए का है.
ये भी पढ़ें: रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को लगेगा 'झटका', हर साल बढ़ सकता है किराया
नगर निगम अब तक 39 करोड़ रुपये हाउस टैक्स के रुप में जमा करवा पाई है. ऐसे में नगर निगम के पास अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सिर्फ 35 दिन ही बचे हैं. हालांकि पिछले साल नगर निगम प्रशासन 25 करोड़ रुपये ही हाउस टैक्स वसूल कर पाई थी.