देहरादून: एक सिपाही के साथ हुई मारपीट की जानकारी उच्च अधिकारियों से छिपाना एक दारोगा को भारी पड़ गया है. मामले में थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कोठियाल को सस्पेंड कर दिया गया है. देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने दारोगा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए यह फैसला लिया.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बालावाला क्षेत्र में एक दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिपाही के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. लेकिन इस घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कोठियाल द्वारा उच्च अधिकारियों से छिपाई गई. जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और लापरवाही के तहत कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार उन्हें निलंबित कर दिया गया.
पढे़ं- नहीं रहा खाकी का खौफः उत्तराखंड की मित्र पुलिस को ये हुआ क्या, क्यों पिट रही हर जगह?
बता दें कि सिपाही के साथ बालावाला में स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करने की खबर को ईटीवी भारत ने सबसे पहले पाठकों तक प्रमुकता से पहुंचाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
बालावाला चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कोठियाल के निलंबन की पुष्टि करते हुए डालनवाला सीओ जया बलूनी ने बताया कि इस घटना से पहले भी चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कोठियाल के खिलाफ लगातार लापरवाही व अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने कहा कि ताजा मामले में चौकी के सिपाही के साथ हुई मारपीट को छिपाना और मामले को रफा-दफा करना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने जैसा है. जिसके चलते दारोगा को सस्पेंड किया गया.