मसूरी: एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ ने नगर पालिका और कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष को कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र भेजकर मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है. वहीं, मांगें पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि एमपीजी कॉलेज में प्रबंधन समिति की अनदेखी के कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर समस्त छात्र-छात्राओं में कॉलेज प्रबंधन समिति के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ द्वारा कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता को मांग पत्र देकर कॉलेज परिसर परिसर से झाड़ियों को कटवाने, एमपीजी कॉलेज महाविद्यालय की रंगाई-पुताई का कार्य 7 दिनों के भीतर शुरू किए जाने, एमपीजी कॉलेज में शिक्षकों की जल्द भर्ती करने की मांग की है.
पढ़ें: हरिद्वार से मुंडन कराकर लौट रहे थे गाजियाबाद, ट्रक की टक्कर से पांच लोगों की मौत
साथ ही महाविद्यालय के हॉल, कार्यालय एवं कक्षाओं को दुरुस्त करने की भी मांग की है. छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता तो समस्त छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के साथ ही महाविद्यालय में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे.