ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान से वंचित जौनसार बावर के छात्र, कॉलेज में पाठ्यक्रम की उठाई मांग - चकरता तहसील

जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में कृषि विज्ञान का विषय न होने से छात्रों को मायूस होना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि कृषि विज्ञान का विषय न होने से उनको बीएससी एग्रीकल्चर करने में परेशानी होगी. उनको यह विषय पसंद है.

Vikas Nagar Hindi News
Vikas Nagar Hindi News
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:41 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहा है, जिसका असर यहां के हजारों युवाओं पर पड़ रहा है. दरअसल, जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में कालसी और चकराता के इंटर कॉलेजों में कृषि विज्ञान विषय नहीं होने से इस विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को इस विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि, जौनसार बावर समूचा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है.

जौनसार बावर क्षेत्र का खेती-किसानी, पशुपालन और बागवानी मुख्य व्यवसाय है. इसके बावजूद यह क्षेत्र हमेशा से ही सरकार और जनप्रतिनिधों के उपेक्षा का शिकार रहा है. उत्तराखंड बने 20 साल का समय बीत चुका है और यही कारण है कि चकराता और कालसी तहसील में अभी तक कृषि विज्ञान का विषय 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया है.

जौनसार बावर के छात्र कृषि विज्ञान विषय से वंचित.

यहां के छात्रों का कहना है कि उनको कृषि विज्ञान विषय में रुचि है, लेकिन उनके कॉलेज में कृषि विज्ञान नहीं होने से मायूस होना पड़ रहा है. जिस कारण 12वीं के बाद बीएससी एग्रीकल्चर से नहीं कर पाएंगे. छात्रों का कहना है कि हमारे कॉलेज मेंं कृषि विज्ञान विषय पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे वो अपना भविष्य कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उज्ज्वल बना सकें.

पढ़ें- देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली, यूथ कांग्रेस ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के प्रधानाचार्य चंद्रभूषण विश्वकर्मा ने बताया कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और इस क्षेत्र के किसी भी इंटर कॉलेज में कृषि विज्ञान नहीं हैं और न ही सरकार की ओर से इस विषय के लिए सरकार की ओर से पद स्वीकृत किया गया है. उन्होंने इस पहल के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि जौनसार बावर के इंटर कॉलेजों इस विषय की बहुत जरूरत है.

कालसी खंड शिक्षा विकास अधिकारी अतर सिंह चौहान ने फोन पर बताया कि कालसी और चकराता तहसील में 12वीं के पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान का विषय नहीं है. इसके स्थान पर छात्र को ऐच्छिक विषय ले सकते हैं. जिसमें संस्कृति और पर्यावरण विषय शामिल है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कालसी और चकराता में पर्यावरण विषय बंद कर दिया गया है.

विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहा है, जिसका असर यहां के हजारों युवाओं पर पड़ रहा है. दरअसल, जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में कालसी और चकराता के इंटर कॉलेजों में कृषि विज्ञान विषय नहीं होने से इस विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को इस विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि, जौनसार बावर समूचा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है.

जौनसार बावर क्षेत्र का खेती-किसानी, पशुपालन और बागवानी मुख्य व्यवसाय है. इसके बावजूद यह क्षेत्र हमेशा से ही सरकार और जनप्रतिनिधों के उपेक्षा का शिकार रहा है. उत्तराखंड बने 20 साल का समय बीत चुका है और यही कारण है कि चकराता और कालसी तहसील में अभी तक कृषि विज्ञान का विषय 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया है.

जौनसार बावर के छात्र कृषि विज्ञान विषय से वंचित.

यहां के छात्रों का कहना है कि उनको कृषि विज्ञान विषय में रुचि है, लेकिन उनके कॉलेज में कृषि विज्ञान नहीं होने से मायूस होना पड़ रहा है. जिस कारण 12वीं के बाद बीएससी एग्रीकल्चर से नहीं कर पाएंगे. छात्रों का कहना है कि हमारे कॉलेज मेंं कृषि विज्ञान विषय पढ़ाया जाना चाहिए, जिससे वो अपना भविष्य कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उज्ज्वल बना सकें.

पढ़ें- देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली, यूथ कांग्रेस ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के प्रधानाचार्य चंद्रभूषण विश्वकर्मा ने बताया कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और इस क्षेत्र के किसी भी इंटर कॉलेज में कृषि विज्ञान नहीं हैं और न ही सरकार की ओर से इस विषय के लिए सरकार की ओर से पद स्वीकृत किया गया है. उन्होंने इस पहल के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि जौनसार बावर के इंटर कॉलेजों इस विषय की बहुत जरूरत है.

कालसी खंड शिक्षा विकास अधिकारी अतर सिंह चौहान ने फोन पर बताया कि कालसी और चकराता तहसील में 12वीं के पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान का विषय नहीं है. इसके स्थान पर छात्र को ऐच्छिक विषय ले सकते हैं. जिसमें संस्कृति और पर्यावरण विषय शामिल है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कालसी और चकराता में पर्यावरण विषय बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.