ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र, पुलिस ने नीचे उतारा - मोबाइल टावर पर चढ़े DAV कॉलेज के स्टूडेंट्स

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर डीएवी कॉलेज के तमाम छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच आज सत्यम शिवम छात्र संगठन के छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को नीचे उतारा.

demand for student union elections
demand for student union elections
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग पर डीएवी कॉलेज के तमाम छात्र संगठन अब आरपार की लड़ाई पर उतर आए हैं. छात्रों ने चुनाव की मांग डीएवी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामें के बीच आज सत्यम शिवम छात्र संगठन के छात्र मनमोहन सिंह रावत और आकिम अहमद मोबाइल टावर पर चढ़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को नीचे उतारा.

बता दें कि छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज को बंद करा दिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने हंगामा करते हुए कॉलेज गेट पर धरना दिया और करनपुर एवं कॉलेज मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां निकाल रही हैं, तब कोरोना नहीं फैल रहा है. वहीं, छात्रसंघ चुनाव के लिए कोरोना गाइडलाइन की दुहाई दी जा रही है. यह दोहरे मानदंड नहीं चलेंगे.

छात्रसंघ चुनाव का मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े DAV कॉलेज के छात्र.

पढ़ें: हल्द्वानी: संपत्तियों की ड्रोन से शुरू हुई जीआईएस मैपिंग, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

छात्र नेताओं का कहना है कि हमने मांगों को लेकर कॉलेज बंद करवाया है और हमारे दो साथी टावर पर चढ़े हुए हैं. अगर सरकार अगर जल्द चुनाव घोषित नहीं करवाती या दो साल की आयु सीमा में छूट नहीं देती तो कॉलेज पूरी तरह से बंद कराए जाएंगे. वहीं, सीओ डालनवाला का कहना है कि सभी छात्रों को समझाया जा रहा है और जो छात्र टावर पर चढ़े हैं, उनको नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रों के नीचे उतरने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में ABVP का प्रदर्शन: मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने एमपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कॉलेज में जमकर प्रदर्शन कर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर कॉलेज को कुछ समय के लिये बंद भी किया. छात्र नेता आदित्य पडियार और रितिक कैंतूरा ने कहा कि कोरोना काल के बाद पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन, उत्तराखंड में कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे छात्र छात्राएं काफी परेशान हैं.

देहरादून: छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग पर डीएवी कॉलेज के तमाम छात्र संगठन अब आरपार की लड़ाई पर उतर आए हैं. छात्रों ने चुनाव की मांग डीएवी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामें के बीच आज सत्यम शिवम छात्र संगठन के छात्र मनमोहन सिंह रावत और आकिम अहमद मोबाइल टावर पर चढ़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को नीचे उतारा.

बता दें कि छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज को बंद करा दिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने हंगामा करते हुए कॉलेज गेट पर धरना दिया और करनपुर एवं कॉलेज मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां निकाल रही हैं, तब कोरोना नहीं फैल रहा है. वहीं, छात्रसंघ चुनाव के लिए कोरोना गाइडलाइन की दुहाई दी जा रही है. यह दोहरे मानदंड नहीं चलेंगे.

छात्रसंघ चुनाव का मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े DAV कॉलेज के छात्र.

पढ़ें: हल्द्वानी: संपत्तियों की ड्रोन से शुरू हुई जीआईएस मैपिंग, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

छात्र नेताओं का कहना है कि हमने मांगों को लेकर कॉलेज बंद करवाया है और हमारे दो साथी टावर पर चढ़े हुए हैं. अगर सरकार अगर जल्द चुनाव घोषित नहीं करवाती या दो साल की आयु सीमा में छूट नहीं देती तो कॉलेज पूरी तरह से बंद कराए जाएंगे. वहीं, सीओ डालनवाला का कहना है कि सभी छात्रों को समझाया जा रहा है और जो छात्र टावर पर चढ़े हैं, उनको नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रों के नीचे उतरने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में ABVP का प्रदर्शन: मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने एमपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कॉलेज में जमकर प्रदर्शन कर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर कॉलेज को कुछ समय के लिये बंद भी किया. छात्र नेता आदित्य पडियार और रितिक कैंतूरा ने कहा कि कोरोना काल के बाद पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन, उत्तराखंड में कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे छात्र छात्राएं काफी परेशान हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.