देहरादून: शनिवार देर रात परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया. पुलिस से आंदोलन समाप्त करने के लिए छात्रों पर लाठियां तक बरसाईं. जिसके बाद रविवार को गुस्साए छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है. छात्रों को कई संगठनों और नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है.
बता दें कि फीस वृद्धि को लेकर छात्र राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद छात्रों ने आंदोलन तेज करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. वहीं मौके बीजेपी नेता रविंद्र जुगरान, भाकापा नेता इंद्रेश मैखुरी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई नेता छात्रों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार बढ़ी हुई फीस पर पुनर्विचार नहीं करती तब तक उनका आमरण अनशन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी
गौरतलब है कि, उत्तरांचल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के 17 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के करीब 300 छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड में धरने पर हैं. वहीं, शनिवार की सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र अजय का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसके बाद शाम को पुलिस धरना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को जबरन उठाने लगी. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.