ETV Bharat / state

आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद बढ़ा आक्रोश, नेताओं ने दिया समर्थन - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में फीस वृद्धि को लेकर छात्र राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन पर हैं. वहीं शनिवार रात पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्च कर दिया था, जिसमें कई छात्र और छात्राओं को चोटें आईं थी. रविवार को छात्रों ने आंदोलन तेज करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया.

आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद बढ़ा आक्रोश
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:04 PM IST

देहरादून: शनिवार देर रात परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया. पुलिस से आंदोलन समाप्त करने के लिए छात्रों पर लाठियां तक बरसाईं. जिसके बाद रविवार को गुस्साए छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है. छात्रों को कई संगठनों और नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है.

आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद बढ़ा आक्रोश

बता दें कि फीस वृद्धि को लेकर छात्र राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद छात्रों ने आंदोलन तेज करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. वहीं मौके बीजेपी नेता रविंद्र जुगरान, भाकापा नेता इंद्रेश मैखुरी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई नेता छात्रों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार बढ़ी हुई फीस पर पुनर्विचार नहीं करती तब तक उनका आमरण अनशन ऐसे ही जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

गौरतलब है कि, उत्तरांचल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के 17 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के करीब 300 छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड में धरने पर हैं. वहीं, शनिवार की सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र अजय का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसके बाद शाम को पुलिस धरना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को जबरन उठाने लगी. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

देहरादून: शनिवार देर रात परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया. पुलिस से आंदोलन समाप्त करने के लिए छात्रों पर लाठियां तक बरसाईं. जिसके बाद रविवार को गुस्साए छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है. छात्रों को कई संगठनों और नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है.

आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद बढ़ा आक्रोश

बता दें कि फीस वृद्धि को लेकर छात्र राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद छात्रों ने आंदोलन तेज करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. वहीं मौके बीजेपी नेता रविंद्र जुगरान, भाकापा नेता इंद्रेश मैखुरी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई नेता छात्रों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार बढ़ी हुई फीस पर पुनर्विचार नहीं करती तब तक उनका आमरण अनशन ऐसे ही जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी

गौरतलब है कि, उत्तरांचल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के 17 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के करीब 300 छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड में धरने पर हैं. वहीं, शनिवार की सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र अजय का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसके बाद शाम को पुलिस धरना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को जबरन उठाने लगी. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

Intro: शनिवार देर रात आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के बाद रविवार को आंदोलन और तेज हो गया। आयुष छात्र-छात्राओं के समर्थन में उनके अभिभावकों के साथ ही बीजेपी नेता रविंद्र जुब्रान भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समर्थन में पहुंचे और वहां धरना दिया।


Body: प्रदेश सरकार के खिलाफ फीस वृद्धि को लेकर लामबंद हुए आंदोलन छात्र-छात्राओं ने धरना स्थल पर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना है कि जब तक बढ़ाई गई फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता है तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा, सरकार छात्र हितों की अनदेखी करते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों मे बढ़ाई गई फीस बृद्धि को रोकने के लिए कोई नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। आंदोलनरत छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए निजी मेडिकल कॉलेज बढ़ाई गई फीस वसूल कर रहे हैं, और उन्हें कक्षाओं में बैठने नहीं दिया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि सरकार उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए उन पर दमनकारी नीति अपना रही है। वही उनके समर्थन में उतरे बीजेपी कॉन्ग्रेस और भाकपा माले के नेताओं ने भी पुलिस कार्यवाही की निंदा करते हुए आंदोलित आयुष छात्र-छात्राओं की मांगों का समर्थन किया है
बाइट रविंद्र जुगरान ,भाजपा नेता
बाइट इंद्रेश मैखुरी, भाकपा माले नेता
वाइट आंदोलनरत छात्र


Conclusion:गौरतलब है कि उत्तरांचल आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रदेश के 17 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों के करीब 300 छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पीते हैं 9 दिनों से परेड ग्राउंड पर धरने पर बैठे हुए हैं। शनिवार सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र अजय का स्वास्थ्य परीक्षण किया शाम को भारी पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और अनशन कारी छात्र को अस्पताल ले जाने की बात कही जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए अपना जबरदस्त विरोध दर्ज कराया इस पर पुलिस छात्रों को जबरन उठाने लगी । इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई आनन-फानन मैं पुलिस कार्रवाई की वजह से तबीयत बिगड़े जाने पर 4 छात्रों को दून अस्पताल एडमिट कराया गया
Last Updated : Oct 20, 2019, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.