ETV Bharat / state

फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का विरोध तेज, कार्यवाहक प्रिंसिपल को बनाया बंधक - देहरादून हिंदी समाचार

डीएवी पीजी कॉलेज में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने कार्यवाहक प्रिंसिपल को 9 घंटे तक बंधक बनाए रखा.

फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का विरोध तेज
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:47 PM IST

देहरादून: राज्य के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों द्वारा फीस बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते दिन छात्रों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा साथ ही प्राचार्य कार्यालय को काली स्याही से पोत दिया. इस दौरान छात्रों ने दीवारों पर 'गो बैक' के स्लोगन भी लिखे.

जानकारी के मुताबिक, गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से फीस बढ़ोतरी किए जाने से नाराज छात्रों ने छात्र-संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध करते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बंधक बना कर रखा और धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें: किसानों को आधारभूत सुविधाएं दिलाने की कवायद, जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री किसान योजना

वहीं, शिक्षकों का कहना है कि छात्रों के लगातार विरोध के बाद शुल्क वापसी की मांग को लेकर छात्रों के साथ शिक्षकों का एक दल श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय जाएगा. जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अशासकीय महाविद्यालयों में बढ़ाये गए शुल्क को वापस लेने की बात रखी जाएगी.

देहरादून: राज्य के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों द्वारा फीस बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते दिन छात्रों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा साथ ही प्राचार्य कार्यालय को काली स्याही से पोत दिया. इस दौरान छात्रों ने दीवारों पर 'गो बैक' के स्लोगन भी लिखे.

जानकारी के मुताबिक, गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से फीस बढ़ोतरी किए जाने से नाराज छात्रों ने छात्र-संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध करते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बंधक बना कर रखा और धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें: किसानों को आधारभूत सुविधाएं दिलाने की कवायद, जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री किसान योजना

वहीं, शिक्षकों का कहना है कि छात्रों के लगातार विरोध के बाद शुल्क वापसी की मांग को लेकर छात्रों के साथ शिक्षकों का एक दल श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय जाएगा. जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अशासकीय महाविद्यालयों में बढ़ाये गए शुल्क को वापस लेने की बात रखी जाएगी.

Intro:उत्तराखंड के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में फीस बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है बीते बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को 9 घंटे तक बंधक बनाकर प्राचार्य कार्यालय को काली स्याही से पोत दिया। छात्रों ने दीवारों पर गो बैक के नारे लिख डाले।Body:दरअसल गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से फीस बढ़ोतरी किए जाने से नाराज चल रहे आंदोलन में छात्रों ने छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध स्वरूप कार्यवाहक प्राचार्य को बंधक बना लिया। नाराज छात्रों ने प्राचार्य कक्ष की दीवारों को काले अक्षरों से पोत दिया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के अनुसार गुस्साए छात्रों ने कार्य वाक्प्रचार ईको सवेरे 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक बंधक बनाए रखा, और वहीं धरने पर बैठ गए। कई घंटे तक छात्र प्रिंसिपल ऑफिस में नारेबाजी करते रहे। कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर आरके जैन ने आश्वासन दिया है कि रजिस्ट्रार से बात करके परीक्षा फॉर्म की तिथि को 16 नवंबर शाम 4:00 बजे तक बढ़ाया जाएगाConclusion:इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी कि जिन छात्र-छात्राओं के प्रवेश शेष है वह शुक्रवार को डॉक्टर जीवन मेहता से अपना प्रवेश करवा सकते हैं। इसके अलावा बढ़ाये हुए बारह सौ रुपये के शुल्क वापसी की मांग को लेकर छात्रों के साथ शिक्षकों का भी एक शिष्टमंडल श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय जाएगा जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा अशासकीय महाविद्यालयों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगा।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.