देहरादून: राज्य के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों द्वारा फीस बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते दिन छात्रों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को 9 घंटे तक बंधक बनाकर रखा साथ ही प्राचार्य कार्यालय को काली स्याही से पोत दिया. इस दौरान छात्रों ने दीवारों पर 'गो बैक' के स्लोगन भी लिखे.
जानकारी के मुताबिक, गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से फीस बढ़ोतरी किए जाने से नाराज छात्रों ने छात्र-संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध करते हुए कार्यवाहक प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बंधक बना कर रखा और धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें: किसानों को आधारभूत सुविधाएं दिलाने की कवायद, जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री किसान योजना
वहीं, शिक्षकों का कहना है कि छात्रों के लगातार विरोध के बाद शुल्क वापसी की मांग को लेकर छात्रों के साथ शिक्षकों का एक दल श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्वविद्यालय जाएगा. जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अशासकीय महाविद्यालयों में बढ़ाये गए शुल्क को वापस लेने की बात रखी जाएगी.