विकासनगर: जौनसार बावर के लाखामंडल के ग्रामीणों ने नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर संचार निगम व निजी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. सरकार को जल्द ही कंपनियों को निर्देशित कर नेटवर्क ठीक कराना चाहिए, जिससे छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि कि इन दिनों अनलॉक वन का दूसरा चरण चल रहा है. लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लाखामंडल के दर्जनों गांवों के छात्र नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के चलते घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. लाखामंडल क्षेत्र से जुड़े नाडा पंचायत गढ़सार, सामरा, संतूरा, रखड़ी गांव सहित दूरस्थ इलाकों में पिछले कई दिनों से नेटवर्क की समस्या बनी हुई है.
जनकल्याण विकास समिति की अध्यक्ष बच्चना शर्मा व प्रधान ने नाडा की अनीता की अगुवाई में लाखामंडल में संचार कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गांव के छात्र-छात्राओं को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. तब जाकर कहीं मोबाइल में सिग्नल छात्रों को मिलता है.
ये भी पढ़ें: सस्ते में धनिया बेचने को मजबूर हुए किसान, नकदी फसलों का उचित प्रबंध कराने की मांग
जनकल्याण विकास समिति की अध्यक्ष बच्चना शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. लेकिन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लचर मोबाइल नेटवर्क के कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुचारू करने के लिए कंपनियों को आदेश देना चाहिए. ताकि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.