ETV Bharat / state

मसूरी: छात्रों और बेरोजगार युवकों के सामने खड़ी हुई ये परेशानी, सरकार से लगाई मदद की गुहार - Students in Mussoorie appealed to CM for help with rent

मसूरी में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं के सामने मकान के किराए को लेकर संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

छात्रों के सामने किराया का संकट
छात्रों के सामने किराया का संकट
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:33 PM IST

मसूरी: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉकडाउन था. ऐसे में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं के सामने मकान के किराए को लेकर संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं पर मकान मालिक किराया को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं. वहीं मकान मालिक किराया न भरने की स्थिति में कमरा खाली करवाने की धमकी दे रहे हैं. जिसे लेकर छात्रों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया था. इस दौरान काफी युवक नौकरी छुटने के कारण अपने घर चले गए थे. वर्तमान में इन युवाओं के पास किसी भी तरह का रोजगार नहीं है. लेकिन मकान मालिक इनपर 4 महीने का किराया देने का दबाब बना रहे हैं और किराया जमा न करने की स्थिति में मकान खाली करने धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

सरकार से लगाई मदद की गुहार

पढ़ें- मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था युवक, घायल

छात्रों का कहना है कि चार महीने का किराया 12 से 20 हजार रुपये हो रहा है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है किराए कहां से लायें. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण पढ़ाई में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार और प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है.

मसूरी: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉकडाउन था. ऐसे में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं के सामने मकान के किराए को लेकर संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं पर मकान मालिक किराया को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं. वहीं मकान मालिक किराया न भरने की स्थिति में कमरा खाली करवाने की धमकी दे रहे हैं. जिसे लेकर छात्रों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया था. इस दौरान काफी युवक नौकरी छुटने के कारण अपने घर चले गए थे. वर्तमान में इन युवाओं के पास किसी भी तरह का रोजगार नहीं है. लेकिन मकान मालिक इनपर 4 महीने का किराया देने का दबाब बना रहे हैं और किराया जमा न करने की स्थिति में मकान खाली करने धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

सरकार से लगाई मदद की गुहार

पढ़ें- मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था युवक, घायल

छात्रों का कहना है कि चार महीने का किराया 12 से 20 हजार रुपये हो रहा है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है किराए कहां से लायें. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण पढ़ाई में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार और प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.