देहरादून/खटीमा: होली पर सुरक्षा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. होली के रंग में भंग न पड़े इसको लेकर पुलिस की तरफ विशेष सर्तकता बरत रही है. प्रदेश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं होली पर किस तरह का सौहार्द न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की.
देहरादून पुलिस सर्तक
देहरादून जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को होली पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. होली के दिन अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिलता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही होलिका दहन को लेकर भी सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- अबीर गुलाल के त्योहार की तैयारियां शुरू, रंगों से सजे बाजार
जिला पुलिस मुख्यालय से सभी थाना और चौकी प्रभारियों को इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए कहा गया है. ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाए. संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी और क्षेत्र में किसी प्रकार की भी घटना होने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और थाने को सूचना देने के लिए कहा गया है.
एसपी सिटी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि पहले भी जिन क्षेत्रों में होलिका दहन और होली खेलने को लेकर विवाद की स्थिति हुई थी वहां पर पहले से ही घटनाओं की समीक्षा करें.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: मौसम पर भारी पड़ी आस्था, बर्फबारी के बीच गुप्तकाशी पहुंची दिवारा यात्रा
उधम सिंह नगर में विशेष चौकसी
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा में होली के पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्द तरीके के मानने के लिए पुलिस ने जनप्रतिनिधियों, शांति कमेटी के सदस्यों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. दिल्ली हिंसा के बाद होली पर शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस पहले से ही हुड़दंगियों नजर रख रही है.