ETV Bharat / state

राजधानी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए नगर निगम कर रहा ये काम - dehradun nagar nigam latest news

देहरादून शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में नगर निगम पर इनकी संख्या कम करने की बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

stray-dogs-increasing-in-dehradun
stray-dogs-increasing-in-dehradun
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:00 PM IST

देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आवारा कुत्ते अब लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. हालांकि नगर निगम इनकी संख्या पर अंकुश लगाने के लिए पशु जन्म नियंत्रण संचालन करते हुए इनकी सर्जरी कराती रहती है, ताकि ये कुत्ते आम जनमानस के लिए खतरा न बने. इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की मॉनटरिंग भी करती है. पालतू कुत्तों का भी रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिससे इनकी भी मॉनटरिंग की जा सकें.

जानकारी देते डीसी तिवारी.

पशु चिकित्सा नगर निगम के डीसी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवारा कुत्तों की बात करें तो इसका हमारे पास फिक्स आंकड़ा नहीं है. लेकिन निगम के अनुमान के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में करीब 50 से 60 हजार आवारा कुत्ते हैं. जबकि पालतू कुत्तों की संख्या करीब 40 हजार है. उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते रेबीज के केस में ही जानलेवा होते हैं. इसके लिए हमारी ओर से इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. अगर रेबीज का अंदेशा होता है, तो इनका तुरंत इलाज भी किया जाता है.

पढ़ेंः नौकरी खोजने आया युवक दोस्त की बीवी को लेकर हुआ फुर्र, तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि अभी तक हम 27 हजार 500 आवारा कुत्तों की सर्जरी कर चुके हैं. वर्तमान में करीब 10 हजार आवारा कुत्तों का आगामी दो सालों में सर्जरी करने का लक्ष्य रखा है. फिर उसके बाद हम मॉनिटरिंग करेंगे कि कितने प्रतिशत सर्जरी कर ली है. अगर वह 70 प्रतिशत के आसपास हुआ तो दोबारा से शुरू किया जाएगा. पालतू कुत्तों के लिए हमने लाइसेंस बनवाए हैं. इस साल उन्होंने 4 हजार पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया है. आने वाले समय इससे अधिक भी हम रजिस्ट्रेशन करेंगे. पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आम जनता भी उनका सहयोग कर रही है.

निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या न बढ़े, उसके लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या आम जनमानस के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है.

देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आवारा कुत्ते अब लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. हालांकि नगर निगम इनकी संख्या पर अंकुश लगाने के लिए पशु जन्म नियंत्रण संचालन करते हुए इनकी सर्जरी कराती रहती है, ताकि ये कुत्ते आम जनमानस के लिए खतरा न बने. इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की मॉनटरिंग भी करती है. पालतू कुत्तों का भी रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिससे इनकी भी मॉनटरिंग की जा सकें.

जानकारी देते डीसी तिवारी.

पशु चिकित्सा नगर निगम के डीसी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवारा कुत्तों की बात करें तो इसका हमारे पास फिक्स आंकड़ा नहीं है. लेकिन निगम के अनुमान के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में करीब 50 से 60 हजार आवारा कुत्ते हैं. जबकि पालतू कुत्तों की संख्या करीब 40 हजार है. उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते रेबीज के केस में ही जानलेवा होते हैं. इसके लिए हमारी ओर से इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. अगर रेबीज का अंदेशा होता है, तो इनका तुरंत इलाज भी किया जाता है.

पढ़ेंः नौकरी खोजने आया युवक दोस्त की बीवी को लेकर हुआ फुर्र, तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि अभी तक हम 27 हजार 500 आवारा कुत्तों की सर्जरी कर चुके हैं. वर्तमान में करीब 10 हजार आवारा कुत्तों का आगामी दो सालों में सर्जरी करने का लक्ष्य रखा है. फिर उसके बाद हम मॉनिटरिंग करेंगे कि कितने प्रतिशत सर्जरी कर ली है. अगर वह 70 प्रतिशत के आसपास हुआ तो दोबारा से शुरू किया जाएगा. पालतू कुत्तों के लिए हमने लाइसेंस बनवाए हैं. इस साल उन्होंने 4 हजार पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया है. आने वाले समय इससे अधिक भी हम रजिस्ट्रेशन करेंगे. पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आम जनता भी उनका सहयोग कर रही है.

निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या न बढ़े, उसके लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या आम जनमानस के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.