ETV Bharat / state

ऋषिकेश में डॉग का आतंक, 24 घंटे के भीतर 36 लोगों को काटा - कुते ने लोगों को काटा

Dog Attack in Rishikesh ऋषिकेश में कुतिया ने 24 घंटे के भीतर 36 लोगों को काट डाले. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, वन विभाग की टीम ने कुतिया को पकड़ लिया है. तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली.

Stray Dog Bites in Rishikesh
ऋषिकेश में आवारा डॉग ने मचाया तांडव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 10:55 PM IST

ऋषिकेश में डॉग का आतंक

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में एक कुतिया का तांडव देखने को मिला. कुतिया ने 24 घंटे के भीतर तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों को काट दिया. शिकायत के बावजूद नगर निगम, पशु चिकित्सा और अन्य विभागों ने कुतिया को पकड़ने से साफ इनकार कर दिया. आखिर में वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद कुतिया को पकड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि क्षेत्र में एक कुतिया ने कुछ दिन पहले 3 बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद से कुतिया लोगों के पीछे भागने लगी. बीते 24 घंटे में कुतिया ने 3 दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों को काट डाले. स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत नगर निगम ऋषिकेश, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य कई विभागों को दी, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि सभी ने कुतिया को पकड़ने से भी साफ इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में पिटबुल के हमले में घायल महिला ने तोड़ा दम, कुत्ते के मालिक पर दर्ज हो चुका है केस

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने वन विभाग से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में आए और जाल लगाकर बमुश्किल कुतिया को पकड़ा. फिलहाल, उसे इंजेक्शन लगाकर शिफ्ट किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यदि कुतिया को समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो कई लोग और भी उसके शिकार हो सकते थे. फिलहाल, डॉक्टरों ने सभी को रेबीज के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है. कुतिया के काटने की खबर से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए थे. इतना ही नहीं उनका घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया था, लेकिन अब कुतिया के पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.

ऋषिकेश में डॉग का आतंक

ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में एक कुतिया का तांडव देखने को मिला. कुतिया ने 24 घंटे के भीतर तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों को काट दिया. शिकायत के बावजूद नगर निगम, पशु चिकित्सा और अन्य विभागों ने कुतिया को पकड़ने से साफ इनकार कर दिया. आखिर में वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद कुतिया को पकड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि क्षेत्र में एक कुतिया ने कुछ दिन पहले 3 बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद से कुतिया लोगों के पीछे भागने लगी. बीते 24 घंटे में कुतिया ने 3 दर्जन से ज्यादा बच्चों और लोगों को काट डाले. स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत नगर निगम ऋषिकेश, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य कई विभागों को दी, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि सभी ने कुतिया को पकड़ने से भी साफ इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में पिटबुल के हमले में घायल महिला ने तोड़ा दम, कुत्ते के मालिक पर दर्ज हो चुका है केस

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने वन विभाग से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में आए और जाल लगाकर बमुश्किल कुतिया को पकड़ा. फिलहाल, उसे इंजेक्शन लगाकर शिफ्ट किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यदि कुतिया को समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो कई लोग और भी उसके शिकार हो सकते थे. फिलहाल, डॉक्टरों ने सभी को रेबीज के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है. कुतिया के काटने की खबर से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए थे. इतना ही नहीं उनका घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया था, लेकिन अब कुतिया के पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Jan 2, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.