देहरादून: फरवरी 2022 में मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में सुनील की लाश मिली थी. अब सुनील हत्याकांड मामले का जल्द खुलासा होने की उम्मीद हैं. दरअसल, मामले की जांच अब STF कर रही है. एसटीएफ ने इस केस से जुड़े 12 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट में सभी लोगों के बयान एक दूसरे से जुदा है, जो इस मौत के रहस्य को अलग कड़ी में जोड़ने और उसकी जांच को अंजाम तक पहुंचने में मदद कर सकती है.
पॉलीग्राफ रिपोर्ट के आधार पर अब STF अपनी जांच को अलग दिशा में आगे बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर रिपोर्ट में आए बयानों की कड़ियां मेल खाती है तो, आने वाले दिनों में सुनील की मौत का रहस्य खुल सकता है. बता दें कि फरवरी 2022 मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पहाड़ी पर जंगलों में 32 वर्षीय सुनील का गला कटा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था. पीड़ित परिजनों ने सुनील के ससुराल पक्ष द्वारा हत्या करने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़, राफ्टिंग गाइड पर लगा मारपीट और हमला करने का आरोप
हालांकि, स्थानीय पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर जांच कर रही थी. ऐसे में मृतक परिवार ने पुलिस मुख्यालय से जांच बदलने मांग की. जिसके बाद तीन माह पहले यह जांच STF को सौंपी गयी. STF इस पूरे घटनाक्रम में नए सिरे से जांच करते हुए आरोपित पक्ष सहित मामले से जुड़े 12 लोगों को संदिग्ध मानकर पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. इसके लिए बाकायदा दिल्ली से आई सेंटर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी टीम ने जांच अधिकारी चिकित्सकों के समक्ष 12 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया. अब टेस्ट की रिपोर्ट STF के पास आ गयी है.
एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने कहा जांच रिपोर्ट का अवलोकन हो रहा है. प्रारंभिक तौर पर जैसे की किसी भी संदिग्ध के जवाबों में विरोधाभास मिलता जाएगा तो, उसी आधार पर नए सिरे से जांच आगे बढे़गी. ताकि इस हत्या प्रकरण का पर्दाफाश किया जा सके.