ETV Bharat / state

STF को मिली बड़ी सफलता, गुलदार की खाल और दांतों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ टीम ने गुलदार की खाल और दांतों के साथ दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है.

stf-arrested-two-wildlife-smugglers-with-guldars-skin
गुलदार की खाल और दांतों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने गुलदार की खाल और तीन दांतों के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी आज भवाली थाना क्षेत्र के नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत सेनेटोरियम के पास से की गई. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी पहले भी कई बार अवैध और जीव अंगों की तस्करी पहाड़ों से उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके हैं.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी एसटीएफ के निर्देशन में लगातार वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत एसटीएफ और कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. वन्यजीव अंगों की तस्करों की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा पिछले 10 दिनों से इस पर कार्य करने के बाद आज दो वन्यजीव तस्कर अनिल कुमार जोशी और विनोद कुमार आर्य को भवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेनेटोरियम के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से एक गुलदार की खाल और तीन दांत बरामद किए गए.

पढे़ं- टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM-CM ने दी बधाई

बरामद खाल की लंबाई करीब 7 फीट और चौड़ाई करीब 4 फीट है. आरोपी के खिलाफ थाना भवाली में वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली की आरोपी लैपर्ड की खाल भवाली वन प्रभाग से लेकर आए थे, जो करीब 1 साल पुरानी है.

पढे़ं- टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों को मानक के आधार पर मिलेगा मुआवजा

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊं के जंगलों में वन्य जीव जंतुओं की शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी. एसटीएफ की टीम ने तस्करों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की. इससे पहले इस साल 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें 10 फरवरी 2021 को खटीमा क्षेत्र में एक गुलदार की खाल और 1 मार्च 2021 को बेरी नगर क्षेत्र में 6 गुलदार और नाखून बरामद किए गए थे.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने गुलदार की खाल और तीन दांतों के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी आज भवाली थाना क्षेत्र के नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत सेनेटोरियम के पास से की गई. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी पहले भी कई बार अवैध और जीव अंगों की तस्करी पहाड़ों से उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके हैं.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी एसटीएफ के निर्देशन में लगातार वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत एसटीएफ और कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. वन्यजीव अंगों की तस्करों की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा पिछले 10 दिनों से इस पर कार्य करने के बाद आज दो वन्यजीव तस्कर अनिल कुमार जोशी और विनोद कुमार आर्य को भवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेनेटोरियम के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से एक गुलदार की खाल और तीन दांत बरामद किए गए.

पढे़ं- टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM-CM ने दी बधाई

बरामद खाल की लंबाई करीब 7 फीट और चौड़ाई करीब 4 फीट है. आरोपी के खिलाफ थाना भवाली में वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली की आरोपी लैपर्ड की खाल भवाली वन प्रभाग से लेकर आए थे, जो करीब 1 साल पुरानी है.

पढे़ं- टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों को मानक के आधार पर मिलेगा मुआवजा

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊं के जंगलों में वन्य जीव जंतुओं की शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी. एसटीएफ की टीम ने तस्करों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की. इससे पहले इस साल 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें 10 फरवरी 2021 को खटीमा क्षेत्र में एक गुलदार की खाल और 1 मार्च 2021 को बेरी नगर क्षेत्र में 6 गुलदार और नाखून बरामद किए गए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.