देहरादून: उत्तराखंड में किसके सिर सजेगा ताज और कौन होगा निराश, इसका पता थोड़ी देर में चल जाएगा. प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकने जा रही है. खटीमा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से पीछे चल रहे हैं.
बीजपी के मदन कौशिक आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की अनुकृति गुसाईं पीछे चल रही हैं. मदन कौशिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वो हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल चकराता सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. नौटियाल पीछे चल रहे हैं. अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति भी पीछे चल रही हैं. बता दें कि, मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी आगे चल रहें है. वहीं, श्रीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल आगे चल रहे है. खटीमा से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे है.
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत भी पीछे चल रहे हैं. रणजीत रावत का मुकाबला बीजेपी के महेश जीना से है. नैनीताल सीट से कांग्रेस के संजीव आर्य आगे चल रहे हैं. संजीव बीजेपी की सरिता आर्य से आगे हैं.
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं, जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं. थ्री-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है.
गौरतलब है कि है पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में कुल 70 सीटें और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी. एग्जिट पोल में उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के वापसी का अनुमान जताया गया है.