देहरादूनः आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के बयान को लेकर आयुष छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फीस वृद्धि पर छात्र-छात्राएं बीते 56 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. साथ ही छात्रों के अभिभावक भी उनके समर्थन में आंदोलन में डटे हुए हैं.
आयुष छात्र ललित तिवारी के मुताबिक सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन की दिशा में जो संज्ञान लिया है. उसका सभी छात्र सम्मान और स्वागत करते हैं. वहीं,आयुष मंत्री कुछ भी कहते रहें यदि प्रदेश के मुखिया छात्रों के साथ खड़े है तो समूचे प्रदेश की जनता उनके साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ विस उपचुनाव: किसके सिर सजेगा ताज? आज जनता करेगी फैसला
वहीं आयुष मंत्री यह बयानबाजी कर रहे हैं कि सरकार आयुष कॉलेजों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा सकती है. आयुष मंत्री का यह बयान दर्शाता है कि कहीं ना कहीं अपना संस्थान होने की वजह से वह और संस्थानों को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
आयुष छात्रों का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के आह्वान पर सभी आंदोलनरत छात्र कॉलेज जा रहे हैं, लेकिन उनके अभिभावक अभी भी आंदोलन पर डटे हुए हैं. अभिभावक यह वॉच कर रहे है कि स्थितियां सामान्य हो जाए और छात्रों के खिलाफ कॉलेजों द्वारा कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए.