ETV Bharat / state

सीडब्ल्यूसी की बैठक से 'चार्ज' होकर लौटे कांग्रेस के दिग्गज, जीत के मंत्र को किया साझा - हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

6 proposals approved in CWC meeting तेलंगाना के हैदराबाद में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उत्तराखंड लौट आए हैं. इसी उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगी. साथ ही उन्होंने आगे होने वाले चुनावों को लेकर दिये गये निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 10:23 PM IST

सीडब्ल्यूसी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 6 गारंटियों की घोषणा की है. तेलंगाना में इस बार केसीआर विल गो आउट और कांग्रेस विल कम इन है. इसके अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.

करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जैसे ही बैठक में छह घोषणाएं रखी, वहां के लोगों ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए, क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, वहां कांग्रेस ने लोगों से किए वादे पूरे किए हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस ने लोगों से यह वादा भी किया था कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आएगी, उन राज्यों में गैस सिलेंडर ₹500 का किया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस की इस घोषणा को उत्तराखंड की जनता समझ नहीं पाई. आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान लोगों को 500 रुपए का सिलेंडर मिल रहा है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस जनता से जो वादा करती है, उन्हें पूरा करती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'रण'छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रंजीत दास पर भड़के करन माहरा, बोले- उन्हें अपनी योग्यता पर नहीं भरोसा

सीडब्ल्यूसी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तेलंगाना चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 6 गारंटियों की घोषणा की है. तेलंगाना में इस बार केसीआर विल गो आउट और कांग्रेस विल कम इन है. इसके अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.

करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जैसे ही बैठक में छह घोषणाएं रखी, वहां के लोगों ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए, क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, वहां कांग्रेस ने लोगों से किए वादे पूरे किए हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस ने लोगों से यह वादा भी किया था कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आएगी, उन राज्यों में गैस सिलेंडर ₹500 का किया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस की इस घोषणा को उत्तराखंड की जनता समझ नहीं पाई. आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान लोगों को 500 रुपए का सिलेंडर मिल रहा है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस जनता से जो वादा करती है, उन्हें पूरा करती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'रण'छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रंजीत दास पर भड़के करन माहरा, बोले- उन्हें अपनी योग्यता पर नहीं भरोसा

Last Updated : Sep 21, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.