ETV Bharat / state

दुग्ध विकास मंत्री ने आंचल मिल्क बूथ का किया उद्घाटन, प्रदेश भर में बनेंगे 500 मिल्क बूथ

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:50 PM IST

देहरादून में दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन किया. ऐसे में प्रदेश भर में 500 आंचल मिल्कर बूथ बनाये जा रहा हैं. इससे हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और इस एक बूथ की लागत 2 लाख रुपए आ रही है.

dehradun
आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन

देहरादून: दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी विभाग की ओर से योजना का संचालन किया जा रहा है. वहीं, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश भर में 500 आंचल मिल्क बूथ बनाए जाएंगे. जिसमें एक हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. वहीं, एक बूथ बनाने में करीब दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है. जिसमें सरकार की ओर से 20 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है.

कोविड-19 के प्रभााव से प्रवासियों और उत्तराखंडी को रोजगार देने के लिए सभी विभागों की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधा और कौशल के अनुसार व्यवसाय चयन करने का अवसर दिया गया है. अभी तक कुल प्रवासियों की संख्या 3 लाख 27 हजार है. यह संख्या और भी अधिक हो सकती है.

पढ़ें: हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति ने की रोपाई, महिलाओं को दिया स्वरोजगार का संदेश

दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी विभाग है. यह पूरे प्रदेश में 500 मिल्क बूथ बनेंगे. इसकी लागत करीब 2 लाख रुपए आएगी और इसमें 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. करीब पूरे प्रदेश में एक हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा. एक लीटर आंचल की दुग्ध बेचने पर 4 रुपए की बचत दी जा रही है. एक किलो देशी घी बेचने पर उन्हें 50 रुपए की बचत मिलेगी. इस छोटी सी दुकान में बेरोजगार युवा हजार रुपए प्रतिदिन कमा सकता है.

देहरादून: दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी विभाग की ओर से योजना का संचालन किया जा रहा है. वहीं, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश भर में 500 आंचल मिल्क बूथ बनाए जाएंगे. जिसमें एक हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. वहीं, एक बूथ बनाने में करीब दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है. जिसमें सरकार की ओर से 20 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है.

कोविड-19 के प्रभााव से प्रवासियों और उत्तराखंडी को रोजगार देने के लिए सभी विभागों की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधा और कौशल के अनुसार व्यवसाय चयन करने का अवसर दिया गया है. अभी तक कुल प्रवासियों की संख्या 3 लाख 27 हजार है. यह संख्या और भी अधिक हो सकती है.

पढ़ें: हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति ने की रोपाई, महिलाओं को दिया स्वरोजगार का संदेश

दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी विभाग है. यह पूरे प्रदेश में 500 मिल्क बूथ बनेंगे. इसकी लागत करीब 2 लाख रुपए आएगी और इसमें 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. करीब पूरे प्रदेश में एक हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा. एक लीटर आंचल की दुग्ध बेचने पर 4 रुपए की बचत दी जा रही है. एक किलो देशी घी बेचने पर उन्हें 50 रुपए की बचत मिलेगी. इस छोटी सी दुकान में बेरोजगार युवा हजार रुपए प्रतिदिन कमा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.