देहरादून: 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra ) शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी जुबेर खान (State in charge of Bharat Jodo Yatra Zubair Khan) आज देहरादून पहुंचे. उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी साझा की. भारत जोड़ो यात्रा में उत्तराखंड से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को यात्रा का आयोजक बनाया गया है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस से 6 नेता इस यात्रा में स्थाई तौर पर शामिल होंगे. जिसमें वैभव वालिया, अंकित शाह, सीता, राजपाल बिष्ट, मोहित उनियाल और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला शामिल हैं.
देहरादून पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी जुबेर खान ने बताया इस यात्रा का आयोजन 12 राज्यों में होने जा रहा है. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह पैदल चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आज एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी जुबेर खान देहरादून पहुंचे. उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी साझा की.
पढे़ं-बैकडोर भर्ती मामले में कांग्रेस का विधानसभा पर प्रदर्शन, हर सरकार, मंत्री की जांच की मांग
जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी जुबेर खान ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में तमाम राज्यों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा भारत ने मिलजुल कर तरक्की की है. सब ने मिलकर भारत को बनाया है, लेकिन भाजपा की सरकारों ने संस्थाओं को कमजोर किया है. सरकार विभिन्न संस्थानों का निजीकरण करने में लगी हुई है. उन्होंने भाजपा पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर ही भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है.जुबेर खान ने कहा भाजपा सरकार देश को तोड़ना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस का लक्ष्य भारत को जोड़ना का है.जुबेर खान ने कहा भारत को दुनिया का मजबूत देश बनाने के संकल्प को लेकर यह यात्रा शुरू होने जा रही है.