देहरादून: चारधाम यात्रा पर सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने अब नई एसओपी जारी कर दी है. जिसमें नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अग्रिम आदेशों तक चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है.
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने दूसरी बार यू-टर्न लिया है. एक बार पहले जब शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा चारधाम यात्रा खोलने को लेकर बयान दिया गया. दूसरी बार एसओपी में चारधाम यात्रा खोले जाने के बाद 12 घंटे के भीतर एसओपी में बदलाव कर चारधाम यात्रा को कोर्ट के आदेशों के क्रम में स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें-वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
बता दें कि सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा लिए गए चारधाम यात्रा को खोलने के फैसले पर सुनवाई की थी, जिसमें खुद मुख्य सचिव ओमप्रकाश शामिल रहे और नैनीताल हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर चारधाम यात्रा पर सरकार की तैयारियां और कोविड-19 जोखिम को लेकर सवाल किए.
जिसके बाद सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होकर नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने के आदेश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद भी सोमवार शाम को मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुई एसओपी में चारधाम यात्रा को जारी रखने के आदेश थे, लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से सरकार अपने फैसले से पलट गई है. ऐसे में अग्रिम आदेशों तक चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है.