देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शासन स्तर से लगभग हर सप्ताह नई SOP जारी की जा रही है. इसी के तहत बीते 17 मई को जारी SOP में शादियों को लेकर यह स्पष्ट किया गया था कि अब शादी समारोह में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से अपनी 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी रखनी होगी. ऐसे में राजधानी में शादियों को लेकर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
नई SOP ने बढ़ाई टेंशन
देहरादून सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार नई एसओपी जारी होने के बाद से ही या तो लोगों ने अपनी शादियां फिलहाल के लिए स्थगित कर दी हैं या फिर लोग घरों में ही अपने खास सगे संबंधियों की मौजूदगी में शादियां कर रहे हैं. इस स्थिति में अधिकांश वेडिंग प्वाइंट्स और मैरिज हॉल की एडवांस बुकिंग रद्द हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
कोरोना काल में कम हो रही शादियां
ईटीवी भारत से सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून कुसुम चौहान ने बताया कि जब से शासन ने शादियों को लेकर नई SOP जारी की है, तब से ही बेहद ही कम संख्या में लोग शादियों के लिए अनुमति लेने आ रहे हैं. जहां अप्रैल से लेकर मई माह के पहले सप्ताह तक प्रतिदिन लगभग 200 से 250 शादियों की अनुमति के लिए आवेदन पत्र आ रहे थे. वहीं, 17 मई को आई नई एसओपी के बाद से ही इसमें काफी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 4 दिनों में अब तक लगभग 126 शादियों के लिए ही आवेदन पत्र आए हैं.
वेडिंग कारोबारियों का बजा 'बैंड'
वेडिंग प्वाइंट संचालक और उत्तराखंड मंडप परिवार संगठन के अध्यक्ष हरभजन सिंह बताते हैं कि कोरोना की मार के चलते वेडिंग इंडस्ट्री का कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. मई और जून महीने में शादियों की कई तिथियां शुभ थीं. मई महीने में 08 मई से 28 मई के बीच ही शहर के कई वेडिंग प्वाइंट्स में शादियों के लिए एडवांस बुकिंग थी, लेकिन कोरोना के चलते लोगों ने अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करानी शुरू कर कर दी है. इससे वेडिंग इंडस्ट्री को कम से कम 10 करोड़ तक का नुकसान होने जा रहा है.