देहरादून : प्रदेश में राज्य कर्मचारी 3 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार कर ली है. उत्तराखंड जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी और उच्च अधिकारी संयोजक मंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. एसोसिएशन का कहना है कि कोई समाधान नहीं निकला तो 3 मार्च को बड़े आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था के संबंध में आए फैसले के 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभीतक कुछ नहीं किया है. पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू न करने पर कर्मचारियों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: चंपावत: खड़ी होली गायन का आयोजन, ढोल-दमाऊं की थाप पर थिरके लोग
मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से मिले, लेकिन ये मुलाकात नाकाम साबित हुई. गैरसैंण बजट सत्र के दौरान घेराव को लेकर संगठन ने रणनीति तैयार करते हुए कहा कि घेराव में न पहुंच पाने वाले कर्मचारियों से अपील की गई है कि वह कार्य बहिष्कार कर अपने काम से छुट्टी लें.