देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने महिला मोर्चा महानगर देहरादून के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महिलाओं के हितों और सशक्तिकरण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की है. जिसका लाभ हर एक जरूरतमंद महिला को मिलना चाहिए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने संगठन की सभी महिलाओं को सशक्त व एकजुट होकर संगठन और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. ताकि आगामी चुनाव में भी बीजेपी राज्य में बहुमत प्राप्त करके सत्तासीन हो.
ये भी पढ़ेंः सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान, सत्ता में आते ही गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी
इसके अलावा रेखा वर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना भी है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए सेवा के लिए कार्य किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है. ऐसे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मिशन 2022 के लिए एकजुट होकर पूरे जोश के साथ काम करें.