देहरादूनः राज्य के तमाम विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेज रहा है. अभी तक तमाम विभागों से करीब 8500 पदों पर भर्ती के संबंध में प्रस्ताव UKSSSC को प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से करीब 6500 पदों पर आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. अगले 6 से 8 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
प्रदेश के विभिन्न विभागों में सृजित, संविदा और आउटसोर्स के 50 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. 14 ऐसे प्रमुख विभाग हैं, जिनमें तकरीबन 30 हजार पद खाली पड़े हैं. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद संभालते ही 22 हजार पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की कवायद चल रही है. इसके साथ ही राज्य सरकार और आयोग दावा कर रहे हैं कि अगले 6 से 8 महीने के भीतर सभी रिक्त पदों को भर लिया जाएगा.
आंकड़ो पर एक नजर: जानकारी के मुताबिक प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत हैं. हालांकि, 2020-21 में सिर्फ 1398 लोगों को नौकरी मिली. वहीं, सरकार ने दावा किया है अगले 6 महीने में 22 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद भी की जा रही है. लेकिन सवाल ये है कि जब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास ही पर्याप्त स्टाफ नहीं है तो 6 महीने के भीतर 22 हजार पदों पर भर्ती कैसे की जाएगी?
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: उत्तराखंड में नर्सिंग के 2800 पदों पर होगी भर्ती, जल्द निकलेगी विज्ञप्ति
UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक आयोग में स्टाफ की काफी कमी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार को पत्र लिखा जा रहा है कि आयोग में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए. ताकि राज्य सरकार के मुताबिक समय सीमा में रिक्त पदों पर भर्तियां कर ली जाएं. संतोष बडोनी ने बताया कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 6 से 8 महीने का वक्त लगता है. ऐसे में कोशिश की जा रही है कि विभाग को जैसे-जैसे प्रस्ताव मिल रहे हैं उनके तहत विज्ञप्ति जारी की जा रही है.
राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्याः वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9,26,308 बेरोजगार युवा पंजीकृत थे. इस दौरान 2773 युवाओं को नियुक्ति दी गई. वर्ष 2017-18 में 8,91,141 बेरोजगार युवा पंजीकृत थे. इस दौरान 7489 युवाओं को नियुक्ति दी गई. वर्ष 2018-19 में 8,29,139 बेरोजगार युवा पंजीकृत थे. इस दौरान 5678 युवाओं को नियुक्ति दी गई. वर्ष 2019-20 में 7,78,077 बेरोजगार युवा पंजीकृत थे. इस दौरान 2709 युवाओं को नियुक्ति दी गई. वर्ष 2020-21 में 8,07,722 बेरोजगार युवा पंजीकृत थे. इस दौरान 1398 युवाओं को नियुक्ति दी गई.
प्रदेश के मुख्य विभागों में रिक्त पड़े पदः विद्यालयी शिक्षा में सृजित पद के सापेक्ष 5499 पद रिक्त पद हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में सृजित पद के सापेक्ष 2918 पद रिक्त हैं. वन विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 2560 पद रिक्त हैं. ऊर्जा विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 2021 पद रिक्त हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 1968 पद रिक्त हैं. पुलिस विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 1530 पद रिक्त हैं.
ये भी पढ़ेंः एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री रावत, 50 दिनों में 1865 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति का किया दावा
प्रदेश के मुख्य विभागों में रिक्त पड़े पदः राजस्व विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 789 पद रिक्त हैं. शहरी विकास विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 872 पद रिक्त पड़े हैं. उच्च शिक्षा में सृजित पद के सापेक्ष 689 पद रिक्त पड़े हैं. सिंचाई विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 786 पद रिक्त हैं. पशुपालन विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 300 पद रिक्त हैं. कृषि विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 470 पद रिक्त पड़े हैं. ग्राम्य विकास विभाग में सृजित पद के सापेक्ष 474 पद रिक्त हैं
इन पदों पर आयोग ने जारी की विज्ञप्तिः जेई सिविल के 221 पदों पर विज्ञप्ति जारी. सहायक लेखाकार के 715 पदों पर विज्ञप्ति जारी. ग्रेजुएशन स्तर पर 854 पदों पर विज्ञप्ति जारी. सहायक अध्यापक एलटी के 1431 पदों पर विज्ञप्ति जारी. इंटरमीडिएट स्तर पर 1074 पदों पर विज्ञप्ति जारी. पटवारी/लेखपाल के 513 पदों पर विज्ञप्ति जारी. वन दारोगा के 316 पदों पर विज्ञप्ति जारी. वन आरक्षी के 894 पदों पर विज्ञप्ति जारी. बंदी रक्षक के 213 पदों पर विज्ञप्ति जारी. पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 पदों पर विज्ञप्ति जारी.