ऋषिकेशः इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. इसे लेकर प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी के तहत चुनाव आयोग की एसएसटी की टीम ने एक कार से 5 लाख 64 हजार रुपये नकदी बरामद की है. वहीं, टीम नकदी जब्त कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान टीम ने जंगलात बैरियर के पास एक कार को रोककर तलाशी ली. मौके पर कार से 5 लाख 64 हजार रुपये नकदी बरामद हुई. टीम ने कार सवार युवक से पूछताछ की, लेकिन युवक रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, साथ ही कोई दस्तावेज तक नहीं दिखा पाया. जिसे देखते हुए टीम ने बरामद रुपये जब्त कर लिए.
ये भी पढे़ंःरुद्रपुर: PM मोदी ने कुमाउंनी में शुरू किया भाषण, कहा- उत्तराखंड में चार धाम के अलावा है एक सैनिक धाम
स्टेटिक टीम प्रभारी मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जयप्रकाश शाह निवासी अठुरवाला अपनी गाड़ी संख्या यूके 07 डीएल 3454 से भानियावाला से ऋषिकेश आ रहा था. चेकिंग के दौरान युवक से नकदी बरामद हुई. युवक से बरामद रुपये के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन उसके पास रुपये से संबंधित कोई ठोस दस्तावेज नहीं मिले. उन्होंने बताया कि बरामद रुपये को जब्त कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.