देहरादूनः नए साल पर प्रदेश भर में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन जश्न करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए है. वहीं, एक पुलिस कर्मी द्वारा नए साल से पहले पार्टी करते हुए शराब के नशे में हुड़दंग करने का मामला सामने आया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर मौजूद आईआरबी के कॉन्स्टेबल के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए वाहिनी के कमांडेंट को पत्राचार किया गया.
बता दें कि, नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नज़र रहने वाली है. अगर कोई हुड़दंग करता हुआ दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नए साल के जश्न से पहले ही आम जनता पर तो कार्रवाई नहीं हुई लेकिन 30 दिसंबर की रात में कैंट थाने में नियुक्त कॉन्स्टेबल दिलबर सिंह नेगी अपने साथी के साथ शराब के नशे में हुड़दंग करने और मौके पर पहुंचे पुलिस कार्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कांस्टेबल दिलबर सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः नए साल का जश्न: गुनगुनी धूप में पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक
वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर मौजूद आईआरबी के कॉन्स्टेबल के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित वाहिनीं के कमांडेंट को पत्राचार किया गया. साथ ही स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा.