ETV Bharat / state

अन्य राज्यों में हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस सतर्क, धार्मिक स्थलों पर रहेगी पैनी नजर - Dehradun Latest News

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी कमर कस ली है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.

DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:17 AM IST

देहरादून: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को इस संदर्भ में सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.

बीते दिन इसी कड़ी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने जनपद के सभी सीओ,थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से निर्देशित किया. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को वर्तमान में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें-चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती, आयोग अगस्त तक करा सकता है लिखित परीक्षा

साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने सर्कल और थाना क्षेत्रों निवासरत सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर, किसी के बहकावे में ना आने और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अराजक और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जो धार्मिक सौहार्द भाव को खराब कर सकते हैं.

देहरादून: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को इस संदर्भ में सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.

बीते दिन इसी कड़ी में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने जनपद के सभी सीओ,थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से निर्देशित किया. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को वर्तमान में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें-चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती, आयोग अगस्त तक करा सकता है लिखित परीक्षा

साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने सर्कल और थाना क्षेत्रों निवासरत सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर, किसी के बहकावे में ना आने और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अराजक और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जो धार्मिक सौहार्द भाव को खराब कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.