ETV Bharat / state

SSP ने गढ़वाली में दी होली की बधाई, कोरोना नियमों का पालन करने की अपील - देहरादून हिंदी समाचार

SSP ने गढ़वाली भाषा में एक वीडियो संदेश जारी कर राजधानी के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. वहीं, उन्होंने लोगों से केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर होली का त्योहार मनाने की अपील की.

dehradun
SSP ने लोगों से की अपील
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:05 PM IST

देहरादून: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चौराहों और क्षेत्रों की सुरक्षा की कमान पीएसी को दी गई है. वहीं, SSP योगेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सभी लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित होली का आनंद लें. साथ ही सभी देहरादून वासियों को गढ़वाली भाषा में होली की शुभकामना भी दीं.

SSP ने लोगों से की अपील

देहरादून में होली के त्योहार पर कोई भी अप्राकृतिक घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है. शहर को 5 जोन, 11 सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, जिस तरह से वर्तमान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से कोरोना की गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन कड़ाई से करने की अपील की जा रही है, जिससे लोग सुरक्षित होली का मना सकें.

ये भी पढ़ें: IDBI बैंक से लोन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

SSP योगेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाली भाषा में एक वीडियो संदेश जारी कर राजधानी के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि कहा कि देहरादून पुलिस अर म्यार तरफ से सभी भै-बहणों थे होली की हार्दिक बधै च. ये कोरोना की वजह से होल्यारों थे विशेष सावधानी रखण होली. मास्क सैनिटाइजर अर उचित दूरी बणाए रख्यां. जे वास्ता आप और आपकू परिवार सुरक्षित रया. आप सभी दून वासियों से म्यार पुन: अपील च कि रिंगली पिंगली होली हार्षोल्लास से मणायां पर कोरोना मा जरुरी नियमों का पालन जरुर करयां.

देहरादून: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चौराहों और क्षेत्रों की सुरक्षा की कमान पीएसी को दी गई है. वहीं, SSP योगेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सभी लोग केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित होली का आनंद लें. साथ ही सभी देहरादून वासियों को गढ़वाली भाषा में होली की शुभकामना भी दीं.

SSP ने लोगों से की अपील

देहरादून में होली के त्योहार पर कोई भी अप्राकृतिक घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है. शहर को 5 जोन, 11 सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, जिस तरह से वर्तमान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से कोरोना की गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन कड़ाई से करने की अपील की जा रही है, जिससे लोग सुरक्षित होली का मना सकें.

ये भी पढ़ें: IDBI बैंक से लोन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

SSP योगेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाली भाषा में एक वीडियो संदेश जारी कर राजधानी के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि कहा कि देहरादून पुलिस अर म्यार तरफ से सभी भै-बहणों थे होली की हार्दिक बधै च. ये कोरोना की वजह से होल्यारों थे विशेष सावधानी रखण होली. मास्क सैनिटाइजर अर उचित दूरी बणाए रख्यां. जे वास्ता आप और आपकू परिवार सुरक्षित रया. आप सभी दून वासियों से म्यार पुन: अपील च कि रिंगली पिंगली होली हार्षोल्लास से मणायां पर कोरोना मा जरुरी नियमों का पालन जरुर करयां.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.