देहरादून: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत नगर निगम और कंटेनमेंट क्षेत्र में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया. जिसको लेकर पुलिस द्वारा शहरभर में बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने घंटाघर, आईएसबीटी, आशारोड़ी व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने दोपहर 2 बजे से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने और शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यूल गाने का फैसला लिया है. जिसके तहत बीते दिन एसएसपी द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसएसपी द्वारा रात में नगर क्षेत्र घंटाघर, आईएसबीटी, आशारोड़ी व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी बैरियर पर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग दुरुस्त पाई गई.
पढ़ें:अस्पतालों में बढ़ रहा मरीजों का दबाव, जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही ऑक्सीजन
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.