देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत श्रीनगर शहर को नगर निगम बनाने की कवायद तेज कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश में वर्तमान नगर निगमों के क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार में मंथन चल रहा है. यानी यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.
किसी भी क्षेत्र के विकास में नगर निगम, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं की अहम भूमिका होती है. इन छोटी इकाइयों के साथ ही उस क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार श्रीनगर शहर को नगर निगम बनाने की कवायद में जुट गई है. ताकि, श्रीनगर के विकास की गति को और बल मिल सके.
उत्तराखंड राज्य में है आठ निगम निगम
उत्तराखंड राज्य में मौजूदा समय में आठ नगर निगम हैं. जिसमें देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की ऋषिकेश, कोटद्वार शामिल है. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार श्रीनगर शहर को नगर निगम बनाने का फैसला लिया है. लिहाजा अब राज्य में नगर निगमों की संख्या बढ़कर नौ हो जाएगी. श्रीनगर शहर को नगर निगम बनाने के बनाने के बाद ये संख्या नौ हो जाएगी.
पढ़ें- एक लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं उत्तराखंड, जानिए सरकार की आगे की प्लानिंग
9 इकाइयां बढ़ाई जाएंगी
जानकारी के अनुसार सरकार प्रदेश के विकास को लेकर नगर इकाइयों को तब्दील करने जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से थालीसैंड, रामपुर, ढंडेरा, इमलीखेड़ा आदि शहरी क्षेत्र शामिल हैं. जिन्हें नगर पंचायत बनाया जाएगा. इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों को भी नगर पंचायत में शामिल करने के साथ ही कुछ क्षेत्रों को नगर पालिका बनाने पर मंथन चल रहा है.
ऋषिकेश नगर निगम का बढ़ेगा दायरा
उत्तराखंड राज्य सरकार ऋषिकेश नगर निगम के दायरे को बढ़ाने के मंथन में जुटी हुई है. ताकि, ऋषिकेश नगर निगम में आने वाले वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सके. हालांकि, अभी तक ऋषिकेश नगर निगम में 37 वार्ड हैं. जिनकी संख्या बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड शासन तैयारियों में जुटा हुआ है.