ETV Bharat / state

देहरादूनः सिविल सेवा परीक्षा कल, परीक्षार्थियों के लिए आज रात चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन - परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन

सिविल सेवा की परीक्षा के मद्देनजर देहरादून और मुरादाबाद से दो स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. जिससे परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंच सके. उन्हें प्रवेश पत्र पर टिकट दिया जाएगा.

special train
स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:23 PM IST

देहरादूनः कोरोना संकट के बीच चार अक्टूबर यानी कल सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित होनी है. जिसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड दो विशेष ट्रेन संचालित कर रही है. जिसके जरिए परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा केंद्रों तक जा सकेंगे. जिसमें एक ट्रेन देहरादून से बरेली और दूसरी मुरादाबाद से देहरादून तक चलेगी. इन स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा. उसके बाद ही उन्हें टिकट दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों को 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.

बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए बरेली, देहरादून, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोनाकाल में परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिए दो ट्रेनें संचालित की जा रही है. जिसके तहत एक ट्रेन 3 अक्टूबर यानी आज रात 9:20 में देहरादून से बरेली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ मुरादाबाद और रामपुर होते हुए सुबह 3:40 पर बरेली पहुंचेगी. यही ट्रेन 4 अक्टूबर शाम 7:30 बजे बरेली से चलेगी.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

दूसरी स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर को यानी आज रात 11 बजे मुरादाबाद से चलेगी. यह ट्रेन स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर हरिद्वार और रायवाला से होते हुए देहरादून सुबह 4:20 तक पहुंचेगी. यही ट्रेन शाम 6 बजे देहरादून से मुरादाबाद के लिए रवाना होगी.

देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए है साथ ही इन ट्रेनों में परीक्षार्थियों के परिजन भी आ सकते है. इसके अलावा अन्य यात्री इन ट्रेनों में न बैठे, इसके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र देखने के बाद ही टिकट दिया जाएगा.

देहरादूनः कोरोना संकट के बीच चार अक्टूबर यानी कल सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित होनी है. जिसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड दो विशेष ट्रेन संचालित कर रही है. जिसके जरिए परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा केंद्रों तक जा सकेंगे. जिसमें एक ट्रेन देहरादून से बरेली और दूसरी मुरादाबाद से देहरादून तक चलेगी. इन स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा. उसके बाद ही उन्हें टिकट दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों को 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.

बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए बरेली, देहरादून, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोनाकाल में परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिए दो ट्रेनें संचालित की जा रही है. जिसके तहत एक ट्रेन 3 अक्टूबर यानी आज रात 9:20 में देहरादून से बरेली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ मुरादाबाद और रामपुर होते हुए सुबह 3:40 पर बरेली पहुंचेगी. यही ट्रेन 4 अक्टूबर शाम 7:30 बजे बरेली से चलेगी.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

दूसरी स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर को यानी आज रात 11 बजे मुरादाबाद से चलेगी. यह ट्रेन स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर हरिद्वार और रायवाला से होते हुए देहरादून सुबह 4:20 तक पहुंचेगी. यही ट्रेन शाम 6 बजे देहरादून से मुरादाबाद के लिए रवाना होगी.

देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए है साथ ही इन ट्रेनों में परीक्षार्थियों के परिजन भी आ सकते है. इसके अलावा अन्य यात्री इन ट्रेनों में न बैठे, इसके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र देखने के बाद ही टिकट दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.