ETV Bharat / state

STF ने 21 किलो गांजे के साथ यूपी के ड्रग तस्कर नौरंगी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 12:55 PM IST

उत्तराखंड एसटीएफ लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. एसटीएफ की टीम ने यूपी के ड्रग तस्कर नौरंगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है.

ड्रग तस्कर नौरंगी  गिरफ्तार
ड्रग तस्कर नौरंगी गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने यूपी के बड़े ड्रग तस्कर नौरंगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है. नशे की खेप को यूपी रोडवेज में लाया जा रहा था. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है.

बिहार से उत्तराखंड पहुंचने वाले अवैध गांजा रैकेट का भंडाफोड़: उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के अभियान के दृष्टिगत STF और एंटी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए STF ने 21 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ड्रग तस्कर नौरंगी को देहरादून के हर्रावाला से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर नौरंगी से बरामद गांजे की कीमत 12 लाख से अधिक आंकी गई है. एसटीएफ की टीम आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में लाई जा रही थी नशे की खेप: STF के मुताबिक भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध गांजे की खेप बिहार से लाकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगरा रोडवेज बस में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी. ऐसे में सटीक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने थाना डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर्रावाला इलाके में घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश आगरा (रोडवेज) डिपो की बस में चेकिंग कर तस्कर नौरंगी को 21 किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रुड़की के अधिवक्ता की FACEBOOK आईडी अफगानिस्तान में हुई हैक

बिहार से उत्तराखंड पहुंच रही है अवैध नशे की खेप: जानकारी के मुताबिक हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जैसे जनपदों में लंबे समय से बिहार से काफी मात्रा में अवैध गांजा, चरस, अफीम जैसी ड्रग की तस्करी पहुंच रही है. इसी तरह के रैकेट पर शिकंजा कसने के दृष्टिगत उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स संयुक्त रूप में सक्रिय तस्करों की धरपकड़ में लगे हुए हैं. इसी का परिणाम है कि बीते रोज 10 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी तस्कर शोएब पुत्र जहारुद्दीन को भी हरिद्वार के कलियर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने यूपी के बड़े ड्रग तस्कर नौरंगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है. नशे की खेप को यूपी रोडवेज में लाया जा रहा था. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है.

बिहार से उत्तराखंड पहुंचने वाले अवैध गांजा रैकेट का भंडाफोड़: उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के अभियान के दृष्टिगत STF और एंटी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए STF ने 21 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ड्रग तस्कर नौरंगी को देहरादून के हर्रावाला से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर नौरंगी से बरामद गांजे की कीमत 12 लाख से अधिक आंकी गई है. एसटीएफ की टीम आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में लाई जा रही थी नशे की खेप: STF के मुताबिक भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध गांजे की खेप बिहार से लाकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगरा रोडवेज बस में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी. ऐसे में सटीक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने थाना डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर्रावाला इलाके में घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश आगरा (रोडवेज) डिपो की बस में चेकिंग कर तस्कर नौरंगी को 21 किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रुड़की के अधिवक्ता की FACEBOOK आईडी अफगानिस्तान में हुई हैक

बिहार से उत्तराखंड पहुंच रही है अवैध नशे की खेप: जानकारी के मुताबिक हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जैसे जनपदों में लंबे समय से बिहार से काफी मात्रा में अवैध गांजा, चरस, अफीम जैसी ड्रग की तस्करी पहुंच रही है. इसी तरह के रैकेट पर शिकंजा कसने के दृष्टिगत उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स संयुक्त रूप में सक्रिय तस्करों की धरपकड़ में लगे हुए हैं. इसी का परिणाम है कि बीते रोज 10 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी तस्कर शोएब पुत्र जहारुद्दीन को भी हरिद्वार के कलियर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.