ETV Bharat / state

रहस्य: इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक, पढ़ें पूरी खबर - etv bharat special story on rahsya

जिला मंडी के करसोग में मैहरन पंचायत में पड़ने वाले मूल माहूंनाग ककनो आज के विज्ञान के दौर में भी अद्भुत रहस्य के लिए जाना जाता है. इस पंचायत के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में आज भी सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल नहीं ले जाया जाता है बल्कि सीधे मूल माहूंनाग ककनो मंदिर में लाया जाता है.

Himachal News
इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:55 AM IST

करसोग: देव भूमि हिमाचल अपने भीतर कई रहस्य छिपाए हुए है. यहां के मंदिरों पर न केवल श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है, बल्कि इन मंदिरों में दूर-दराज से आने वाले लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलता है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'रहस्य' में कुछ ऐसे ही अविश्वसनीय रहस्यों के बारे में आपको बताता चला आ रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही एक रहस्य से रूबरू कराएंगे, जहां सांप का काटा हुआ व्यक्ति बिना किसी इलाज के ठीक हो जाता है.

इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक.

पढ़ें-आम परिवहन प्रणाली में रोप-वे का इस्तेमाल करने वाला देश पर पहला शहर होगा दून, MoU हुआ साइन

जिला मंडी के करसोग में मैहरन पंचायत में पड़ने वाले मूल माहूंनाग ककनो आज के विज्ञान के दौर में भी अद्भुत रहस्य के लिए जाना जाता है. इस पंचायत के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में आज भी सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल नहीं ले जाया जाता है बल्कि सीधे मूल माहूंनाग ककनो मंदिर में लाया जाता है और यहां मुख्य दरवाजा खोलने के बाद जिस जगह पर माहूंनाग की मुख्य मूर्ति रखी जाती उसके सामने सांप द्वारा काटे गए व्यक्ति को लेटाया जाता है और तीन दिन में व्यक्ति पूरी से स्वस्थ हो जाता है.

चार महीने पहले मैहरन गांव की कौशल्या को खेत में काम करते वक्त सांप ने काटा था. इस बारे में कौशल्या की बेटी रीना ने बताया कि सांप के काटने पर कौशल्या को मूल माहूंनाग ककनो लाया गया. यहां तीन दिन रखने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गई.

मूल माहूंनाग ककनो मंदिर का इतिहास सदिंयों पुराना है. नागों से जुड़ा यह मंदिर सांप के काटने पर पीड़ितों के लिए संकटमोचन का काम करता है. यह मंदिर अद्भुत है, रहस्मयी है. आज के विज्ञान के पास भी शायद इस रहस्य का कोई उत्तर नहीं होगा.

करसोग: देव भूमि हिमाचल अपने भीतर कई रहस्य छिपाए हुए है. यहां के मंदिरों पर न केवल श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है, बल्कि इन मंदिरों में दूर-दराज से आने वाले लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलता है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'रहस्य' में कुछ ऐसे ही अविश्वसनीय रहस्यों के बारे में आपको बताता चला आ रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही एक रहस्य से रूबरू कराएंगे, जहां सांप का काटा हुआ व्यक्ति बिना किसी इलाज के ठीक हो जाता है.

इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक.

पढ़ें-आम परिवहन प्रणाली में रोप-वे का इस्तेमाल करने वाला देश पर पहला शहर होगा दून, MoU हुआ साइन

जिला मंडी के करसोग में मैहरन पंचायत में पड़ने वाले मूल माहूंनाग ककनो आज के विज्ञान के दौर में भी अद्भुत रहस्य के लिए जाना जाता है. इस पंचायत के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में आज भी सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल नहीं ले जाया जाता है बल्कि सीधे मूल माहूंनाग ककनो मंदिर में लाया जाता है और यहां मुख्य दरवाजा खोलने के बाद जिस जगह पर माहूंनाग की मुख्य मूर्ति रखी जाती उसके सामने सांप द्वारा काटे गए व्यक्ति को लेटाया जाता है और तीन दिन में व्यक्ति पूरी से स्वस्थ हो जाता है.

चार महीने पहले मैहरन गांव की कौशल्या को खेत में काम करते वक्त सांप ने काटा था. इस बारे में कौशल्या की बेटी रीना ने बताया कि सांप के काटने पर कौशल्या को मूल माहूंनाग ककनो लाया गया. यहां तीन दिन रखने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गई.

मूल माहूंनाग ककनो मंदिर का इतिहास सदिंयों पुराना है. नागों से जुड़ा यह मंदिर सांप के काटने पर पीड़ितों के लिए संकटमोचन का काम करता है. यह मंदिर अद्भुत है, रहस्मयी है. आज के विज्ञान के पास भी शायद इस रहस्य का कोई उत्तर नहीं होगा.

Intro:मूल माहूंनाग ककनो Body:मूल माहूंनाग ककनो

स्पेशल स्टोरी:
मैहरन पंचायत में पड़ने वाले मूल माहूंनाग ककनो आज के विज्ञान के दौर में भी अद्भुत रहस्य के लिए जाना जाता है। इस पंचायत के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में आज भी सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल नहीं ले जाया जाता है बल्कि सीधे मूल माहूंनाग ककनो मंदिर में लाया जाता है और यहां मुख्य दरवाजा खोलने के बाद जिस जगह पर माहूंनाग की मुख्य मूर्ति रखी जाती जिसे श्री कोट भी कहा जाता है। वहीं मंदिर के अंदर बने परिसर में सांप द्वारा काटे गए व्यक्ति या महिला लेटाया जाता है और तीन दिन में व्यक्ति पूरी से स्वस्थ हो जाता है। इस दौरान व्यक्ति को सिर्फ दूध ही पिलाया जाता है। यहां अब तक जितने भी लोगों को सांप ने काटा है उन्हें मूल माहूंनाग ककनो मंदिर में लाया जाता है और आज तक किसी भी सांप के काटे गए व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

कौशल्या को भी काटा था सांप ने:
चार महीने पहले मैहरन गांव की कौशल्या को खेत में काम करते वक्त सांप ने काटा था। इस बारे में कौशल्या की बेटी रीना ने बताया कि सांप के काटने पर कौशल्या को मूल माहूंनाग ककनो लाया गया यहां तीन दिन रखने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गई। इस दौरान उनको पीने के लिए सिर्फ दूध दिया गया। इस तरह से पांच से छह दिन में कौशल्या बिना डॉक्टरी इलाज के पूरी तरह स्वस्थ हो गई थी।

क्या कहते हैं मंदिर के गुर:
मूल माहूंनाग ककनो में मशानु देवता के गूर तारा चंद का कहना है कि मूल माहूंनाग ककनो की परिधि में जब कि किसी व्यक्ति को सांप काटता है तो उसे मंदिर लाया जाता है। यहां तीन दिन रखने से व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है। आज तक सांप के काटने के बाद मंदिर लाए गए व्यक्ति को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। प्राचीन समय से चली आ रही ये प्रथा आज भी कायम है। Conclusion:मूल माहूंनाग ककनो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.