देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा. विशेष सत्र को लेकर विधानसभा प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. अभीतक सत्र के लिए विधायकों के 700 से ज्यादा प्रश्न आ चुके हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश: गंगा की लहरों पर योग साधक ने 30 मिनट तक किया शीर्षासन, पूरी दुनिया रह गई हैरान
विशेष सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अबतक 700 प्रश्न आ चुके हैं. कुछ विधायी कार्यों के साथ सत्र पूरी तरह दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए है. सत्र के पहले दिन दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक रविवार को सर्वदलीय बैठक के साथ-साथ कार्य मंत्रणा की भी बैठक होनी है. सभी विधायकों को सत्र को लेकर सूचनाएं भेजी जा चुकी हैं. याचिकाओं को लेकर विधनसभा अध्यक्ष ने बताया कि पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि एक विधायक ज्यादा से ज्यादा पांच याचिकाएं लगा सकता है. याचिकाओं के आने का दौर अभी भी जारी है.