देहरादूनः उत्तराखंड में हज यात्रियों के लिए पासपोर्ट कार्यालय में अलग से काउंटर लगाया जाएगा. उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के आग्रह पर यह काम किया गया है. इससे पहले उन्होंने हज यात्रियों को आने वाली समस्याओं के संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से आग्रह किया था. जिसके बाद अब हज यात्रियों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उन्होंने और उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष हातिब अहमद ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के संज्ञान में यह समस्या लाया था, जिसमें उन्होंने अवगत कराया था कि उत्तराखंड से हज की यात्रा और उनके अप्रूवल को लेकर यात्रियों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. उन्हें कई घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है, जो कि हज यात्रियों के लिए बेहद पीड़ादायक होता है. इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हज यात्रियों के लिए अलग से काउंटर लगाएगा.
ये भी पढ़ें: हज यात्रा के लिए 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यहां लगा है काउंटर, ये रहेगा समय: उत्तराखंड से हज की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने खास व्यवस्था की है. हज यात्रा के लिए पासपोर्ट अप्लाई करने वाले लोगों के लिए आगामी 15, 18 और 19 दिसंबर को देहरादून के एमकेवी कॉलेज के पास विशेष काउंटर लगाया है. जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है. इसके अलावा देहरादून गढ़ी कैंट हाथीबड़कला में मौजूद पासपोर्ट कार्यालय पर भी हज यात्रियों को आवेदन के लिए अलग से काउंटर दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में हज कमेटी की ओर से बीती 4 दिसंबर से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो आगामी 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी. ऐसे में हज यात्रियों के पासपोर्ट आवेदन में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मानें तो उत्तराखंड से हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों के पास कम से कम 31 जनवरी 2025 तक की वैलिडिटी वाला पासपोर्ट होना चाहिए.