मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नई कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ही मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की भी गई. इस मौके पर नगर मंत्री आदित्य पडियार ने बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरूक भी किया है, जो कि सराहनीय कार्य है, इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने करने जा रही है.
पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर काम नहीं किया जा सका है, जिसको लेकर कार्यकारिणी को निर्देशित किया गया है कि कॉलेज की समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रचार्य के साथ प्रबंधन समिति को ज्ञापन सौंपे. जिसमें कॉलेज में शिक्षकों की कमी, नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के साथ ही मसूरी कॉलेज में साफ-सफाई सहित अन्य मागें शामिल हैं.