देहरादून: उत्तराखंड शासन ने हाल ही में देहरादून जिलाधिकारी डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव को एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी के पद और दायित्व से मुक्त किया है. इसके बाद परिवहन अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नई जिम्मेदारियों के साथ पदभार संभाल रहे एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी रणबीर सिंह चौहान से ईटीवी भारत ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने प्रयासों से लेकर प्राथमिकताओं पर बात की.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में एमडीडीए उपाध्यक्ष और सीईओ स्मार्ट सिटी रणवीर सिंह चौहान ने बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने आश्वस्त किया कि दून शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए तेज गति से धरातल पर काम किए जाएंगे. उन्होंने बताया राजधानी में स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न कार्य शुरू हो चुके हैं. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि अभी राजधानी में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से विभिन्न विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन जल्द ही एक बार फिर स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न कार्य जैसे कि स्मार्ट रोड, स्मार्ट परेड ग्राउंड इत्यादि का कार्य तेजी से जोर पकड़ेगा.
पढ़ें- योगी सरकार ने गोवंश रक्षा के अध्यादेश को दी मंजूरी, संत-महात्माओं ने किया स्वागत
वहीं मॉनसून की दस्तक को देखते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों पर पड़ने वाले असर पर कहा कि जल्द ही सभी कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक कर मॉनसून के दौरान किस तरह से स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाए इसके लिए रणनीति तैयार की जाएगी.
पढ़ें- केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देख पीएम मोदी बोले- ऐसा हो निर्माण जो अगले 100 साल याद रखे दुनिया
वहीं ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान रणवीर सिंह चौहान ने एमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के नाते मसूरी-देहरादून में होने वाले अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने को भी अपनी प्राथमिकता बताया. उनके मुताबिक शहर में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रणनीति के तहत कार्य किए जाएंगे. साथ ही अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.