देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज ईटीवी भारत से तमाम मसलों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले में वैक्सीन, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति समेत अस्पतालों की लापरवाही पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई को लेकर हर एक मसले पर खुलकर बात की.
इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑक्सीजन बेड को लेकर स्थितियां सामान्य होती दिखाई दे रही हैं. मगर अब भी आईसीयू और वेंटिलेटर बेड को लेकर बेहद ज्यादा दबाव है. प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए.
पढ़ें- कोरोना काल में अब ऑक्सीजन के बाद खून की कमी, इलाज में आ रही दिक्कत
चिकित्सालय की तरफ से सही इलाज नहीं देने या मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं में परेशानी पैदा करने के सवाल पर जिलाधिकारी कहते हैं कि जिला प्रशासन की नजर ऐसे अस्पतालों पर बनी हुई है. ऐसे जो भी मामले सामने आ रहे हैं उन अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिला अधिकारी ने बताया कि देहरादून में वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है. पहले फेस के लिए देहरादून को वैक्सीन मिल चुकी है.
पढ़ें- देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार
बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी देहरादून एक ऐसा जिला है, जहां पर सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. यही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर इसी जिले में सबसे ज्यादा दबाव भी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम करते हुए कमियों को दूर करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.