ऋषिकेश: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 12वीं कक्षा में उत्तराखंड टॉप करने वाले सागर गर्ग के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सागर गर्ग के घर पहुंच कर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सागर जैसे होनहार छात्र हमेशा अपने परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र का नाम इसी तरह रोशन करते रहते हैं. उन्होंने सागर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह से अगर सागर लगन से मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर आगे चलकर वे बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पल उनके परिवार और तीर्थ नगरी ऋषिकेश के लिए गौरव का क्षण है. विधानसभा अध्यक्ष ने सागर के साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी.
पढ़ें- कोरोना काल में 'वर्चुअल भाजपा' में सबसे असरदार रहे CM, एक-चौथाई जनता तक पहुंची पार्टी !
बता दें, डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहे सागर गर्ग ने सीबीएसई बोर्ड में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड में टॉप किया है.