देहरादून: सोमवार को विधानसभा सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही हंगामे के बीच हुई. इस बीच अनुपूरक बजट समेत 5 विधेयक किसी तरह पास हुए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के बर्ताव पर चिंता जाहिर की, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आज सदन में तीन पूर्व विधानसभा सदस्यों को निधन के निदेश के तहत श्रद्धांजलि दी गई.
सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान जहां प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया तो वहीं सदन की बाकी कार्यवाही भी हंगामे के बीच ही पूरी हुई. भोजन अवकाश तक सदन तकरीबन पांच बार स्थगित किया गया तो वहीं भोजन अवकाश के बाद भी तमाम विधेयक हंगामे के बीच ही सदन में आए और हंगामे के बीच ही कई विधेयक किए गए.
पढ़ेंः शीतकालीन सत्रः हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का चौथा दिन, सरकार ने हरीश रावत को ठहराया जिम्मेदार
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए. सदन में जनहित से जुड़े तमाम विषयों पर विपक्ष को चर्चा करनी चाहिए.