देहरादून: साइबर ठग अब विदेशी नागरिकों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. एयरलाइन टिकट के नाम पर विदेशों को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को साइबर थाना पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने पौड़ी से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने विदेशी लोगों के साथ ठगी करने का आरोपी पौड़ी अनुराग उनियाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई से खुश स्पेन के पुलिस अधिकारी ने बकायदा पत्र लिखते हुए उत्तराखंड पुलिस विभाग की तारीफ की है.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 7 विदेशी नागरिकों ने (यूरोप और मध्य अमेरिका) साइबर पुलिस स्टेशन की ई-मेल के माध्यम से शिकायत की थी. उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट और अन्य सुविधाओं के लिए इंटरनेट से ऋषिकेश स्थित एक वाइब्स टूर नाम की एजेंसी संचालित करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था. आरोपी अनुराग उनियाल ने हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन और अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग ₹7,32,586 रुपये लिए, लेकिन उन्हें कोई भी सुविधाएं प्रदान नहीं की.
इन शिकायतों की जांच हेतु के लिए उप निरीक्षक राजेश ध्यानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुये पौड़ी जनपद के श्रीनगर थाने में एक अभियोग पंजीकृत कराया. इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने तत्काल ही आरोपी अनुराग उनियाल को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- श्रीनगर: विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
स्पेन के पुलिस अधिकारी ने की तारीफ: इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश होकर स्पेन के पुलिस अधिकारी ने उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ STF/साइबर थाना पुलिस का आभार जताया है.
अपराध का तरीका: आरोपी अनुराग उनियाल ने कोरोना काल में भारत में रहकर विदेशी नागरिकों के हवाई और रेलवे टिकट बुकिंग, कोविड रजिस्ट्रेशन, अन्य सुविधाओं के नाम पर धनराशि प्राप्त करना और बाद में टिकट को कैंसिल कराकर टिकट की धनराशि स्वयं प्राप्त कर धोखाधड़ी करना.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड ने जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन बुकिंग के झांसे के प्रलोभन में न आए. हमेशा अपने स्तर से वेबसाइट का सत्यापन कर लें एवं गहन जांच के उपरान्त ही कोई भी हवाई, रेलवे टिकट आदि की बुकिंग कराएं. कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून से सम्पर्क करें. कोई भी आर्थिक साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930 पर सम्पर्क करें